Drunk Teacher Ratlam: शराबी टीचर ने बिगाड़ा स्कूल का माहौल, वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश

Drunk Teacher Ratlam: रतलाम। कहते हैं किसी भी शिक्षक के हाथों में वर्तमान और भविष्य दोनों पलते हैं। किसी भी देश की ताकत वहां का युवा होता है। युवा पीढ़ी को शिक्षा एवं संस्कार देने की जिम्मेदारी शिक्षक पर होती...
drunk teacher ratlam  शराबी टीचर ने बिगाड़ा स्कूल का माहौल  वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश

Drunk Teacher Ratlam: रतलाम। कहते हैं किसी भी शिक्षक के हाथों में वर्तमान और भविष्य दोनों पलते हैं। किसी भी देश की ताकत वहां का युवा होता है। युवा पीढ़ी को शिक्षा एवं संस्कार देने की जिम्मेदारी शिक्षक पर होती है। आज पूरे भारत वर्ष में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। एक तरफ जहां पूरे देश में शिक्षकों का सम्मान हो रहा है वहीं रतलाम के एक शराबी शिक्षक का शर्मसार कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है।

शराबी टीचर का वीडियो वायरल

शिक्षक दिवस के दिन एक शिक्षक का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सभी का सिर शर्म से झुका दिया। इस वीडियो में शिक्षक शराब के नशे में देश के भविष्य कहलाने वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल पहुंचता है। वह कक्षा में एक बालिका के बाल काटने के लिए हाथों में कैंची लेकर खड़ा दिखाई दे रहा है। यह वीडियो रतलाम जिले के आदिवासी अंचल रावटी क्षेत्र के सेमलखेड़ी गांव का बताया जा रहा है।

शासकीय प्राथमिक विधालय - 2 में सहायक शिक्षक के तौर पर पदस्थ वीरसिंह मैड़ा शराब के नशे में दिखाई दे रहे हैं। बहरहाल वीडियो वायरल होने के बाद जिले के उच्च अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच के आदेश जारी कर दिए।

ऐसे कैसे मिलेगी बच्चों को अच्छी तालीम

विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है। यहां पर पढ़ने वाले युवा और बच्चे ही देश की दिशा और दशा तय करते हैं। अगर शिक्षक ही शराब के नशे में इस तरह की हरकत करेंगे तो फिर कैसे बच्चों को अच्छी तलीम मिलेगी? शराब पीकर स्कूल आने से ना सिर्फ स्कूल का माहौल खराब होता है बल्कि बच्चों पर भी इसका गलत असर पड़ता है। अगर कोई टीचर स्कूल में इस तरह की गतिविधि के साथ आता है तो अन्य शिक्षकों और प्रिंसिपल को भी इसका विरोध करना चाहिए। फिलहाल, देखना होगा कि आगे क्या कार्रवाई होती है।

यह भी पढ़ें:

Umaria Crime News: दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप, पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी

Panna Crime News: उधारी ना चुका पाने के कारण मजदूर को जहर खिला कर उतारा मौत के घाट

Tags :

.