DSP Car Accident: तेज रफ्तार पिकअप ने डीएसपी की गाड़ी को मारी टक्कर, आईसीयू में भर्ती
DSP Car Accident: नर्मदापुरम। जिले के इटारसी केसला के बीच नेशनल हाइवे पर एक पिकअप ने डीएसपी भोपाल की सरकारी कार में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में डीएसपी सहित एक आरक्षक और कार चालक को गंभीर चोटें आई हैं। तीनों को इटारसी के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। डीएसपी को निजी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में रखा गया है।
तेज रफ्तार का कहर
आज दोपहर को में इटारसी के नेशनल हाइवे केसला के पास एसएच सेकेंड बटालियन की डीएसपी सोफिया कुरैशी बैतूल के पाथाखेड़ा से निरीक्षण कर भोपाल लौट रही थी। इसी दौरान केसला नेशनल हाइवे के पास इटारसी की तरफ से जा रही पिकअप ने डीएसपी की गाड़ी को सामने से टक्कर मार दी। इस घटना से डीएसपी सोफिया के सिर में गभीर चोट आई हैं। राहगीरों ने डीएसपी एवं कार ने सवार एक आरक्षक और कार चालक को इटारसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। डीएसपी के सिर में गभीर चोट लगने से उन्हें डॉक्टर ने आईसीयू में भर्ती किया।
नहीं रुक रहे हादसे
बता दें कि आए दिन सड़क हादसों में कई लोगों की जानें जाती हैं। रोड एक्सीडेंट से इंसान अगर बच भी जाता है तो कई महीनों तक ठीक नहीं हो पाता। जिंदगी भर चोटें परेशान करती हैं। अंधाधुंध स्पीड इसकी बड़ी वजह है। और फिर जब गाड़ी नहीं संभलती तो हादसा होना लाजमी है। लोगों को ना केवल आराम से गाड़ी चलानी चाहिए बल्कि अपने आगे और पीछे भी ध्यान रखना जरूरी है, तभी आप सेफ रह सकते हैं।
(नर्मदापुरम से इंद्रपाल की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Mahakumbh Stampede: मौनी अमावस्या पर संगम में भगदड़, 15 के मरने की आशंका