Durgadas Uike Shahpur: मंत्री डीडी उइके पर महिलाओं ने निकाली भड़ास, योजनाओं का लाभ एवं जमीन के पट्टे नहीं मिलने से हैं नाराज
Durgadas Uike Shahpur: बैतूल। जिले के शाहपुर दौरे पर आए केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके पर कुछ महिलाओं ने इस तरह नाराजगी जाहिर की कि इसकी चर्चा सभी जगह होने लगी। दरअसल, मंत्री शाहपुर के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां पर भूमि पूजन और पट्टा वितरण का कार्यक्रम था। कार्यक्रम बखूबी चल रहा था ऐसे में महिलाएं आईं और भाजपा के नेताओं को जमकर कोसने लगीं। यहां तक कि पूरे मंच के सामने महिला ने सभी को खरी-खोटी तक सुना डालीं।
वोट मांगने तो हाथ जोड़कर आते हो
महिलाओं का गुस्सा सातवे आसमान पर था। उन्होंने कहा कि जब वोट लेने की बारी आती है तो हाथ-पैर जोड़कर हमसे वोट ले जाते हैं। लेकिन, जब योजनाओं को देने की बारी आती है तो टाला-मटोली की जाती है। महिला ने समस्त ग्रामीण अधिकारी और नेताओं के सामने अपनी भड़ास निकाली और सब मूक दर्शक बने रहे। कुछ समय के लिए तो सब जैसे अपनी सुध-बुध सी खो बैठे और महिलाओं की बातों को ही सुन रहे थे। योजनाओं का लाभ नहीं मिलने से परेशान महिलाओं ने भी अपनी सारी टीस मंत्री के सामने निकाल दी।
आवास और पट्टे की मांग
मामला नगर परिषद शाहपुर का है जहां आज रविवार को भूमि पूजन एवं पट्टा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री डीडी उइके एवं घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा उइके भी शामिल होने पहुंची। इस दौरान करीब 40 वर्षों से प्रधानमंत्री आवास एवं जमीन के पट्टे की मांग कर रहीं महिलाएं केंद्रीय राज्य मंत्री के पास पहुंची और प्रधानमंत्री आवास और पट्टे की मांग करने लगीं। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने मोर्चा संभाला ओर कहा कि पात्र लोगों को योजना का लाभ जरूर मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Anuppur News: एक महीने से हेडमास्टर की जगह बेटा पढ़ाने जाता था स्कूल, निरीक्षण के दौरान खुली पोल, दोनों पर FIR दर्ज
यह भी पढ़ें: BMW Car Accident: बीएमडब्ल्यू कार की टक्कर में हुई दो युवतियों की मौत, पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट