मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

घर में करंट दौड़ने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, मां-बेटी अस्पताल में भर्ती

Electrocution in Gwalior ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में घर में करंट दौड़ने से पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में झुलसे मां-बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही...
01:27 PM Sep 08, 2024 IST | Suyash Sharma

Electrocution in Gwalior ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में घर में करंट दौड़ने से पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में झुलसे मां-बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक पिता-पुत्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

घर में करंट दौड़ने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

जानकारी के अनुसार,  घटना कोतवाली थाना क्षेत्र (Electrocution in Gwalior) के बाला बाई बाजार की है। जहां, मकान का निर्माण होने पर परिवार दूसरे मकान में किराए पर रह रहा था। ग्वालियर शहर के बीचोबीच सबसे व्यस्त और संकरे इलाके में बड़ा हादसा हो गया। यहां अचानक एक घर में बिजली का करंट फैल गया, जिसके चलते पिता और पुत्र की करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना में 2 और लोग ( मां-बेटी) घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से इलाके में पसर गया है।

दीवारों में करंट फैलने से हादसा

जानकारी के अनुसार, बालाबाई के बाजार में रहने वाला एक परिवार अपना पुराना मकान तोड़कर नया बनवा रहा था। घर बनने के चलते उन्होंने पास में ही किराए पर एक मकान ले रखा है। संभावना जताई जा रही है कि मकान में शॉर्ट सर्किट से बिजली का करंट दीवारों में फैल गया। सबसे पहले मां और फिर बेटी को करंट ने अपनी चपेट में लिया। बाप और बेटे उन्हें बचाने के लिए दौड़े और उन्हें बचाने का प्रयास किया। यह दोनों तो बच गए, लेकिन बाप और बेटे की करंट लगने से तत्काल मौत हो गई।

मां-बेटी को बचाने में गई पिता-पुत्र की जान

चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हुए हालांकि करंट के भय से कोई नजदीक नहीं गया। इस बीच कुछ लोगों ने लकड़ी के सूखे डंडे से जैसे-तैसे घायलों को बाहर निकाला। इस बीच बिजली की सप्लाई बंद कराई और पुलिस की मदद से सबको बाहर निकाला, लेकिन तब तक पिता और पुत्र की मौत हो चुकी थी। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए हैं, जबकि घायल मां और बेटी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस की टीम जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें: Bhind Firing News: जमीन जोतने पर युवक ने दो चचेरों भाइयों को मारी गोली, खेत बटाई का है मामला

ये भी पढ़ें: गणेश प्रतिमा ले जा रहे लोगों पर पथराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

Tags :
Breaking Newselectric shock in Gwaliorelectric shock NewsElectrocution in GwaliorGwalior Breaking NewsGwalior Latest Hindi NewsGwalior newsmadhya pradesh news in hindimp firstMP Latest NewsMP latest News hindiMP news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article