Eurasian Group Meeting: इंदौर में यूरेशियन ग्रुप की मीटिंग, आतंकविरोधी उपायों के लिए विदेशी मेहमानों ने की पीएम मोदी की प्रशंसा
Eurasian Group Meeting: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में आज से यूरेशियन ग्रुप की एक बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक में भाग लेने के लिए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य अधिकारियों के साथ अलग-अलग देशों के 200 से अधिक विदेशी मेहमान आए हुए हैं। बैठक में मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद पर चर्चा की गई। साथ ही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी उनके समक्ष अपना उद्बोधन दिया और कई अन्य विषयों पर चर्चा की। विदेश से आए हुए मेहमानों ने भी सरकार के इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे उपयोगी बताया।
इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वर्सेशन सेंटर में हो रही है मीटिंग
विश्व आज आतंकवाद और टेरर फंडिंग को लेकर अलग-अलग तरह की समस्याओं से जूझ रहा है। इसी कड़ी में आज इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वर्सेशन सेंटर में यूरेशियन ग्रुप (Eurasian Group Meeting) की एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बैठक की शुरुआत आज से हुई और इस बैठक में 200 से अधिक डेलिगेट्स आए हुए हैं। वही कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आज मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी कार्यक्रम स्थल पहुंचे और विदेश से आए डेलीगेट से उन्होंने मुलाकात की।
विदेशी मेहमानों ने की पीएम मोदी की प्रशंसा
इस दौरान विदेशी मेहमानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिस तरह से आतंकवादी विरोधी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए किए जा रहे तमाम उपायों के लिए उनकी तारीफ की। साथ ही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी इस दौरान भारत में किस तरह से आतंकवादी विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए अलग-अलग तरह के उपाय किए जा रहे हैं, उसकी जानकारी भी उन्होंने विदेश से आए डेलिगेट्स को दी। कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया के सामने यह भी कहा जिस तरह से आज देश आतंकवादी विरोधी गतिविधियों पर काम कर रहा है, उसकी विदेशी मेहमानों ने भी तारीफ की है।
एंटी-टेरर उपायों को लेकर हुई चर्चा
उन्होंने आगे कहा कि आज जिस तरह से सामूहिक रूप से बैठकर आतंकवाद और टेरर फंडिंग को लेकर विश्व के अलग-अलग देश बैठकर चर्चा कर रहे हैं और योजना बना रहे हैं, यह काबिले तारीफ है और निश्चित तौर पर इसके कई परिणाम भी आने वाले दिनों में देखने को मिलेंगे। यह हमारे लिए एक सुखद अनुभव है कि इस तरह की बैठक (Eurasian Group Meeting) के लिए विश्व भर के देशों ने हमारे इंदौर को चुना। इंदौर सांसद और महापौर ने भी इस बैठक को काफी आवश्यक बताते हुए इसकी सराहना की।
यह भी पढ़ें:
Lalu Yadav MP Visit: लालू, तेजस्वी ने किए मां पीतांबरा के दर्शन, मांगा यह आशीर्वाद
विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग की शुरुआत, MP में भव्य संविधान दिवस पदयात्रा की तैयारी
Susner Hospital MP: 5 डॉक्टरों के भरोसे पूरा अस्पताल, पोस्टमार्टम तक के लिए करना पड़ रहा है इंतजार