Saurabh Sharma News: सौरभ शर्मा मामले में BJP MLA का पूर्व विधायक पर गंभीर आरोप, बता दिया किसका है 'कुबेर का खजाना'
BJP MLA on Saurabh Sharma शिवपुरी: मध्य प्रदेश के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा (EX RTO Constable Saurabh Sharma) की मुश्किलें खत्म होती नजर नहीं आ रही हैं। करोड़ों की काली कमाई का मामला उजागर होते ही कई लोग लपेटे में आ रहे हैं। अब इस मामले में शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने सौरभ शर्मा मामले में बड़ा बयान दिया है। बीजेपी एमएलए ने पिछोर के पूर्व विधायक केपी सिंह कक्काजू पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
BJP MLA का पूर्व विधायक पर गंभीर आरोप
बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी (BJP MLA Pritam lodhi) ने कहा है, "हाल ही में जब्त किया गया 'कुबेर का खजाना' पूर्व विधायक पूर्व विधायक केपी सिंह कक्काजू से जुड़ा हो सकता है। पूर्व विधायक ने अपने कार्यकाल में पिछोर की जनता की संपत्ति का दुरुपयोग किया और माफियाओं का समर्थन किया। पिछोर के पूर्व विधायक (Pichhore MLA KP Singh Kakkaju Second Wife) ने जनता की गाढ़ी कमाई को लूटा और क्षेत्र के खजाने को खाली कर दिया। सौरभ शर्मा के पास से बरामद संपत्ति दरअसल पूर्व विधायक की ही है।
#SaurabhSharma : सौरभ शर्मा मामले में BJP MLA प्रीतम लोधी का सनसनीखेज आरोप, बताया किसकी है करोड़ों की काली कमाई
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने RTO के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा की करोड़ों की संपत्ति मामले में बड़ा बयान दिया है।… pic.twitter.com/bAbDrEgKxF
— MP First (@MPfirstofficial) December 29, 2024
DNA जांच की मांग
भाजपा विधायक ने कहा है, "सौरभ शर्मा की मां, जो उनकी दूसरी पत्नी हैं उनके संपर्क में आने के बाद उनके परिवार में विवाद शुरू हो गए। सौरभ शर्मा (BJP MLA on Saurabh Sharma) उनके दत्तक पुत्र हैं और इस मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए डीएनए जांच होनी चाहिए। इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।"
आरक्षक भर्ती मामले में जांच की मांग
बीजेपी विधायक ने इस पूरे मामले में प्रशासन से निष्पक्ष जांच (BJP MLA Pritam lodhi Serious allegations) की मांग की है। उन्होंने कहा है कि आरक्षक भर्ती जैसे मामलों में भी पूर्व विधायक की भूमिका की जांच होनी चाहिए। वहीं, बीजेपी एमएलए प्रीतम लोधी के इस बयान से शिवपुरी जिले की सियासत में नया विवाद खड़ा हो गया है। अब देखना यह है कि बीजेपी विधायक के आरोपों में कितनी सच्चाई है।
ये भी पढ़ें: Bhopal Saurabh Sharma: आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा अग्रिम जमानत याचिका खारिज, अपराध बहुत गंभीर
ये भी पढ़ें: Central GST Raid: सेंट्रल जीएसटी का छापा, सेंचुरी डेवलपर ने टैक्स में किया फर्जीवाड़ा, वसूला जाएगा ढाई करोड़ रुपए टैक्स