Fake Candidate Arrested: फर्जी आधार कार्ड बनाकर दूसरी लड़की से दिलवा रहे थे परीक्षा, आरोपी गिरफ्तार

Fake Candidate Arrested: कटनी। फर्जीवाड़े तो आपने कई सुने होंगे लेकिन कुछ लोग अपने आपको काफी स्मार्ट समझते हैं और फिर उन्हें बहुत बुरे दौर से गुजरना पड़ता है। ऐसा ही एक युवक ने मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म की तर्ज...
fake candidate arrested  फर्जी आधार कार्ड बनाकर दूसरी लड़की से दिलवा रहे थे परीक्षा  आरोपी गिरफ्तार

Fake Candidate Arrested: कटनी। फर्जीवाड़े तो आपने कई सुने होंगे लेकिन कुछ लोग अपने आपको काफी स्मार्ट समझते हैं और फिर उन्हें बहुत बुरे दौर से गुजरना पड़ता है। ऐसा ही एक युवक ने मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म की तर्ज पर एक परीक्षार्थी के दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर उसकी जगह किसी दूसरे को बैठा कर परीक्षा दिलाने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने फर्जी तौर पर परीक्षा देने वाली एक महिला सहित तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया।

आधार कार्ड से छेड़छाड़ कर फर्जीवाड़ा

बात दें कि कटनी के ग्राम लोहखान के 19 अक्टूबर को फरियादी शिखा सिंह का पेपर निकेतन स्कूल बजरंग कॉलोनी में था। शिखा सिंह के आधार कार्ड के साथ कूटरचना कर फर्जी तरीके से शिखा सिंह के स्थान पर ऐश्वर्या सूर्यवंशी बैठकर पेपर दे रही थी।

मामले की गंभीरता पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विवेचना के दौरान सेंटर प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, रितिक भास्कर, आसित कुशवाहा के द्वारा शिखा सिंह के आधारकार्ड में फर्जी तरीके से कूट रचना कर ऐश्वर्या सूर्यवंशी से पेपर दिलवाया जाना प्रतीत हुआ। आरोपियों के द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया एवं आरोपियों के कब्जे से मिले अन्य लोगों के फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुए।

आरोपी गिरफ्तार

घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, लैपटाप, फर्जी आधार कार्ड जप्त किया गया। साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। मामले के अन्य दस्तावेजों की जांच जारी है। आरोपी में ऐश्वर्या सूर्यवंशी, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, रितिक भास्कर, आसित कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें:

Indore Love Jihad: पुलिस को संप्रदाय विशेष के युवक के पास मिली फर्जी सीबीआई ऑफिसर की आईडी, जताई यह आशंका

Indore News: मिलावट के खिलाफ खाद्य विभाग की कार्रवाई जारी, 100 किलो मावा और मिठाई पर कार्रवाई

Tags :

.