Lalitpur Piprai Chanderi Railway Line: ललितपुर-पिपरई-चंदेरी रेल लाइन की मिली स्वीकृति, केंद्रीय मंत्री सिंधिया के प्रयास लाए रंग

ललितपुर-पिपरई-चंदेरी ब्रॉड गेज रेल लाइन के अंतिम स्थल सर्वे के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से 2 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हुई है।
lalitpur piprai chanderi railway line  ललितपुर पिपरई चंदेरी रेल लाइन की मिली स्वीकृति  केंद्रीय मंत्री सिंधिया के प्रयास लाए रंग

Lalitpur Piprai Chanderi Railway Line: अशोकनगर। देश में काफी तेजी से रेल लाइनों का विस्तार हो रहा है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रेलवे लाइन के विस्तार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। आवागमन की दृष्टि से क्षेत्र के विकास और विस्तार के लिए काफी लंबे समय बाद ललितपुर-पिपरई-चंदेरी ब्रॉड गेज रेल लाइन के अंतिम स्थल सर्वे के लिए रेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृति मिल गई है। चंदेरी के एक सामाजिक कार्यकर्ता योगेश मिश्रा द्वारा केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति एवं उक्त ब्रॉड गेज रेल लाइन के डलने से रेलवे को होने वाले आर्थिक फायदे के बारे में बताया गया था।

सर्वे के लिए राशि स्वीकृत

यातायात की दृष्टि से क्षेत्र को मिलने वाली सुविधा से मंत्री को अवगत कराया गया‌ था। साथ ही क्षेत्र के नागरिकों को रेल विभाग की मिलने वाली अतिरिक्त सुविधा की भी जानकारी दी थी। सिंधिया द्वारा उक्त पत्र के साथ अपनी ओर से अनुशंसा पत्र रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सौंपा गया। रेल मंत्रालय द्वारा सिंधिया के पत्र पर तत्काल कार्रवाई करते हुए रेल अधिकारियों को पत्र लिखकर उक्त 80 किलोमीटर ब्रॉड गेज रेल लाइन के लिए अंतिम स्थल सर्वे की स्वीकृति प्रदान करते हुए 2 करोड रूपए की राशि का प्रावधान किया। उल्लेखनीय है कि उक्त रेलवे लाइन की लंबे समय से क्षेत्र की जनता द्वारा मांग की जाती रही है। इसे अब जाकर सिंधिया के प्रयासों से पूर्ण होने की उम्मीद जगी है और लाइन जल्द ही काम शुरू होगा।

Lalitpur Piprai Chanderi Railway Line

पूर्व में भी हुए प्रयास

बता दें कि पूर्व में भी इस लाइन का सर्वे निरस्त कर दिया गया था लेकिन केंद्रीय मंत्री सिंधिया लगातार इसे स्वीकृत कराने हेतु प्रयास करते रहे। इस लाइन के निर्माण से चंदेरी के पर्यटन एवं वस्त्र उद्योग के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को लाभ प्राप्त होगा। स्वीकृति मिलने पर अशोकनगर चंदेरी के जनप्रतिनिधि व नागरिकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया का आभार माना।

Lalitpur Piprai Chanderi Railway Line

ऐतिहासिक स्थल का मिलेगा फायदा

रेल लाइन के बन जाने पर यहां पर चंदेरी ऐतिहासिक नगरी को काफी फायदा मिलेगा। विदेशी सैलानी चंदेरी क्षेत्र में घूमने आएंगे, जिससे स्थानीय लोगों के अलावा सरकार को भी फायदा होगा। विश्व भर में लोकप्रिय चंदेरी की साड़ियों की पहचान बनी हुई है। आजकल फिल्मी दुनिया की चकाचौंध मुंबई नगरी से कई फिल्म्स निर्माता यहां का रुख करते हैं। इसमें कई बेव सीरीज और बड़ी हिट फिल्मों की शूटिंग यहां हो चुकी है।

Lalitpur Piprai Chanderi Railway Line

यह भी पढ़ें: Bhind Gram Panchayat: पंचायत भवन में शराब पार्टी के साथ मुजरा! वीडियो वायरल हुआ तो जागा प्रशासन

यह भी पढ़ें: Damoh Road Accident: घर से बीड़ी लेने निकला था युवक, मौत ने बीच सड़क धर दबोचा

Tags :

.