Fire In Godown: बारदाना गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
Fire In Godown: इंदौर। शहर के जूनी थाना क्षेत्र में मौजूद गोदाम में भीषण आगजनी की घटना सामने आई। आग लगते ही उसकी लपटें बाहर की तरफ निकलने लगीं। घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल जैसे ही पूरे मामले की जानकारी दमकल विभाग की टीम को लगी। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आगजनी की घटना पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। वहीं, प्रारंभिक तौर पर यह बताया जा रहा है कि गोदाम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग की घटना घटित हुई।
बारदाना गोदाम में लगी आग
पूरा मामला जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के खातीवाला टैंक का बताया जा रहा है। खातीवाला टैंक में मौजूद एक बारदाना गोदाम में अचानक से आगजनी की घटना सामने आई। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने जब आगजनी की घटना को घटित होते देखा तो पूरे मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी। वहीं, दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आगजनी की घटना पर काबू करने का प्रयास शुरू कर दिया। वहीं 8 से 10 पानी के टैंकरों के माध्यम से गोदाम में लगी हुई आग को बुझाने के प्रयास भी दमकल विभाग के द्वारा किए जा रहा है। बताया जा रहा है कि गोदाम में बड़ी मात्रा में बारदान रखे हुए थे जो पूरी तरीके से जलकर खाक हो गए।
तीन लोगों का रेस्क्यू किया
इंदौर पुलिस कर्मियों ने भवन की आग में फंसे 3 लोगों को ऊपर चढ़कर निकाला। साहसी पुलिसकर्मियों को इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। फिलहाल, दमकल और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और इलाके में लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी गई। जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी आनंद कुमार यादव द्वारा बताया गया कि एक मकान में भीषण आगजनी हुई थी। तीन मंजिला मकान में नीचे के तल पर जलनशील पदार्थ में अचानक से आग लगी औप अंदर से दरवाजा बंद था। जिसमें अब्दुल नामक 55 वर्षी बुजुर्ग भी थे और वह सबसे पहले आज की चपेट में आए। उन्हें बचाने का प्रयास किया गया लेकिन आज दिन की घटना में उनकी मौत हो गई। लेकिन ऊपरी मंजिल पर भी तीन से चार परिवार के लोग थे, जिन्हें रहवासी और पुलिस ने रेस्क्यू करते हुए बचा लिया। फिलहाल, आग कैसे लगी थी, इसकी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें
IND vs BAN KL Rahul: केएल राहुल की दमदार वापसी, सिर्फ इतनी गेंदों पर फिफ्टी ठोक बनाया ये रिकॉर्ड