Firing Two Groups: भैंस बांधने को लेकर दो पक्षों में चलीं गोलियां, आरोपी हुआ फरार

Firing Two Groups: ग्वालियर। जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र में गोलीकांड का मामला सामने आया है। यहां पर मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया। भैंस बांधने को लेकर हुए इस विवाद में एक पक्ष के...
firing two groups  भैंस बांधने को लेकर दो पक्षों में चलीं गोलियां  आरोपी हुआ फरार

Firing Two Groups: ग्वालियर। जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र में गोलीकांड का मामला सामने आया है। यहां पर मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया। भैंस बांधने को लेकर हुए इस विवाद में एक पक्ष के दो लोगों को गोलियां लग गईं। घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में अपराध का स्तर इस कदर बढ़ चुका है कि अपराधियों में पुलिस का डर लगभग समाप्त हो चुका है। आए दिन लूट-डकैती जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। वहीं, बुधवार को भी एक बड़ा मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र में देखने को मिला। यहां एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर टारगेट करके जमकर गोलियां बरसाईं, जिसमें दो लोग घायल हुए हैं। इस घटना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

भैंस बांधने को लेकर हुआ विवाद

महाराजपुर थाना क्षेत्र के आदित्यपुरम में बीपी सिटी के पास रायसिंह गुर्जर का परिवार रहता है। जिनके घर के पास ही एक सरकारी भूमि है। इस पर भैंस बांधने को लेकर आए दिन उनके पड़ोसी विष्णु गुर्जर से विवाद होता रहता है। इसी बात को लेकर विष्णु गुर्जर ने राय सिंह की पत्नी के साथ गाली-गलौज कर दी। इस समय राय सिंह घर पर मौजूद नहीं थे। इसके बाद बुधवार को सुबह विष्णु, अपने साथियों साथ पहुंचा और राय सिंह के परिवार पर हमला कर दिया।

इस दौरान इन लोगों ने जमकर फायरिंग भी की। इसमें राय सिंह का बेटा गौरव घायल हो गया। गौरव को बचाने जब उसके दादा कैलाश आए तो वे भी गोली लगने से घायल हो गए। इस बात की सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज जारी है।

8 से 10 लोगों ने किए फायर

इस मामले में राय सिंह गुर्जर का कहना है वे जब निमंत्रण में गए थे उसी समय विष्णु अपने साथियों के साथ उनके घर पर आया और पत्नी को गाली देने लगा। इस दौरान वह शराब के नशे में था। इतना ही नहीं इस बात के लिए जब उन्होंने सुबह उससे पूछा तो वह मारपीट पर उतारू हो गया और उनके साथ हाथापाई भी की। पीड़ित का कहना है कि उनके परिवार को टारगेट करते हुए गोलियां चलाईं गईं। उनके बेटे गौरव के पैर में गोली लगी और दूसरी गोली उनके रिश्तेदार कैलाश गुर्जर के हाथ में लगी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित का कहना है कि दूसरे पक्ष के लोग क्रिमिनल माइंड के हैं और गलत कामों में भी लिप्त हैं। यह विवाद भैंस बांधने को लेकर हुआ था।

यह भी पढ़ें:

MP Govt School News: सरकारी स्कूल में अध्यापकों के बीच चले जूते-चप्पल, शिक्षिकाओं ने कहा, वॉशरूम जाते समय टीचर छिपकर बनाते हैं वीडियो

Para Olympics 2024: पैरा ओलंपिक में पदक विजेताओं को सरकार देगी 1-1 करोड़ रूपए और सरकारी नौकरी

Tags :

.