Food Department Action: खाद्य विभाग ने पकड़ा 4 क्विंटल से अधिक नकली घी, सेहत से साथ खिलवाड़

Food Department Action: खंडवा। जिले के बजरंग चौक पर त्यौहार के सीजन में नकली घी के ठिकाने पर खाद्य विभाग ने दबिश देकर 437 किलोग्राम नकली घी बरामद किया। कार्रवाई में कई तरह के केमिकल और अन्य सामग्रियां भी बरामद...
food department action  खाद्य विभाग ने पकड़ा 4 क्विंटल से अधिक नकली घी  सेहत से साथ खिलवाड़

Food Department Action: खंडवा। जिले के बजरंग चौक पर त्यौहार के सीजन में नकली घी के ठिकाने पर खाद्य विभाग ने दबिश देकर 437 किलोग्राम नकली घी बरामद किया। कार्रवाई में कई तरह के केमिकल और अन्य सामग्रियां भी बरामद की हैं। खंडवा में खाद्य एवं औषधि विभाग ने कार्रवाई की। शहर के रामकृष्ण गंज में स्थित एक दुकान से बड़ी मात्रा में नकली घी बरामद किया गया। मुख़बिर की सूचना पर पहुंचे फूड सेफ्टी अफसर ने दुकान की तीसरी मंजिल पर दबिश देकरचार क्विंटल से ज्यादा घी बरामद किया।

नकली घी पर कड़ा एक्शन

एफएसओ संजीव मिश्रा के मुताबिक, रामकृष्ण गंज क्षेत्र में डीके सेल्स पर खाद्य पदार्थ की जांच के लिए पहुंचे थे। यहां 'गोकुल पूजा रास' नाम के ब्रांड का घी पाया गया। घी की पैकिंग तोड़कर सैंपल लिए तो वह अमानक स्तर का दिखाई दिया। एक तरह से वह पूरी तरह नकली घी था। पैकिंग पर FSSI का लाइसेंस नंबर भी अंकित नहीं था। ऐसे घी को जप्त कर लिया है। गोकुल पूजा रास घी की खपत ग्रामीण इलाकों में हो रही थी। तौल कराने पर घी 4 क्विंटल से अधिक पाया गया। इसकी पैकिंग ज्यादातर 200 ग्राम के पैकेट में थी।

त्योहारों पर सेहत से खिलवाड़

सैंपल के तौर पर नमूने लिए हैं। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान खंडवा फूड इंस्पेक्टर राधेश्याम गोले भी मौजूद रहे। बता दें कि दीपावली का त्योहार नजदीक है। इसी वजह से नकली घी, मावा और मिठाई पर खाद्य विभाग का लगातार एक्शन देखा जा रहा है। लोगों को भी बाजार से बनी खाने की सामग्री से बचना चाहिए तभी आप पूरी तरह से सेहतमंद रह पाएंगे।

यह भी पढ़ें:

MP By Election: महाराष्ट्र चुनाव को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कह दी बड़ी बात, कहा- हरियाणा जैसा मिलेगा सरप्राइज़

Arjun Arya: अर्जुन आर्य ने कांग्रेस छोड़ फिर थामा सपा का हाथ, बुधनी विधानसभा क्षेत्र से लड़ेंगे चुनाव

Tags :

.