Forest Department Action: अवैध लकड़ी परिवहन में ट्रक जब्त, वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

Forest Department Action: मध्य प्रदेश के गुना जिले में वन विभाग ने अवैध रूप से लकड़ी परिवहन कर रहे एक 16 चक्के ट्रक को जब्त किया है।
forest department action  अवैध लकड़ी परिवहन में ट्रक जब्त  वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

Forest Department Action: गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में वन विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से लकड़ी परिवहन कर रहे एक 16 चक्के ट्रक को जब्त किया। यह कार्रवाई रात की गस्त के दौरान की गई। वन विभाग को एक मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक अवैध रूप से लकड़ी भरकर ले जा रहा है। इसके बाद वन अमला तुरंत एक्टिव हुआ और ट्रक को पकड़ने निकल पड़ा।

अवैध लकड़ी से भरा ट्रक जब्त

सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्राधिकारी, गुना दक्षिण विवके चौधरी के निर्देशन में वन विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बजरंगढ़ टोल नाका के पास घेराबंदी की। टीम ने ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली। इसमें सतरूखा प्रजाति की अवैध लकड़ी परिवहन करने की पुष्टि हुई। ट्रक की नंबर प्लेट RJ19GJ4213 थी। यह अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी कर रहा था।

ट्रक को किया लकड़ियों के साथ जब्त

इस कार्रवाई के तहत ट्रक को जब्त किया गया और वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया। वन विभाग ने स्पष्ट किया कि इस तरह की अवैध तस्करी पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी। ताकि वन संपदा की रक्षा की जा सके। वन विभाग की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि प्रदेश में वन अपराधों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही अवैध वन संपदा तस्करी के मामलों को रोकने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें:

NEET UG 2023-24: नीट एग्जाम में आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, इंदौर-जबलपुर हाईकोर्ट के फैसले किए खारिज

NEET-UG Case Hearing: नीट-यूजी विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, IIT दिल्ली को कमेटी गठित करने का आदेश

Tags :

.