Free Meal Ujjain: श्रीमहाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से निशुल्क भोजन आज भी है जारी, जान लें टाइम और अन्य जानकारी
Free Meal Ujjain: उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा वर्ष 2004 से निशुल्क अन्नक्षेत्र का संचालन किया जाता है। मंदिर प्रबंध समिति द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन हेतु आने वाले भक्तों को निशुल्क भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है। बता दें कि महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थाएं दान के माध्यम से ही संचालित होती हैं।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में दानदाता अपने आप्तजनों के जन्मदिवस, पुण्यतिथि, विवाह वर्षगांठ आदि अवसरों पर एक समय के भोजन प्रसाद हेतु 25 हजार की राशि देकर भोजन प्रसाद करवा सकते हैं। एक पूरे दिन के भोजन प्रसादी हेतु 51 हजार की राशि मंदिर प्रबन्ध समिति के कोष में जमा कर भोजन की व्यवस्था करवा सकते हैं। साथ ही इच्छानुसार अन्नदान भी कर सकते हैं।
यह है निशुल्क भोजन का समय
निशुल्क अन्नक्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन उपरांत निशुल्क भोजन प्रसाद की व्यवस्था रहती है। यहां वर्षभर लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर प्रसादी ग्रहण करते हैं। इस हेतु मंदिर के निर्गम द्वार के पास प्रांगण में व श्री महाकाल महालोक में सप्तऋषि के पास अन्नक्षेत्र में भोजन हेतु कूपन वितरण का काउंटर स्थापित है। इन दोनों स्थानों से सुबह 11:30 से 01:30 व अपराह्र 03:30 से 7:00 बजे तक कूपन प्राप्त कर श्रद्धालु त्रिवेणी संग्रहालय के समीप स्थित अन्नक्षेत्र में प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं। साथ ही काउंटर पर ही अन्नदान हेतु राशि जमाकर रसीद भी प्राप्त कर सकते हैं।
भोजन के लिए होना चाहिए आइडी कार्ड
श्रद्धालुओं को निशुल्क अन्नक्षेत्र जानकारी देने हेतु श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के कंट्रोल रूम से सतत सूचना प्रसारित की जाती है। यदि भक्त श्री महाकालेश्वर निशुल्क अन्नक्षेत्र में बिना कूपन लिए भी जाते हैं तो यात्री का आधार कार्ड देखकर उन्हें प्रवेश दिया जाता है। श्री महाकालेश्वर निशुल्क अन्नक्षेत्र प्रातः 11 बजे से रात्रि 09 बजे तक संचालित किया जाता है। इसके अतिरिक्त मंदिर द्वारा संचालित गौशाला, चिकित्सा व श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान आदि प्रकल्पों में भी अपनी श्रद्धानुसार दान भी कर सकते हैं।
(उज्जैन से विश्वास शर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Budget Share Market: बजट के बाद शेयर मार्केट में दिखी तेजी, एक्सपर्ट्स ने भी बताया अच्छा
Budget 2025: बजट की इन 10 बड़ी घोषणाओं पर है सबकी नजर, जानें बजट से जुड़ी अहम बातें