मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Friend Murder Friend: शराब के नशे में हुआ झगड़ा, दोस्त ने दोस्त को उतारा मौत के घाट

Friend Murder Friend: ग्वालियर। जिले में दोस्त ने दोस्त पर चोरी का आरोप लगाते हुए थप्पड़ क्या मार दिया, तो दोस्त ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी। घटना आंतरी थाना क्षेत्र के आंतरी तिवारी मोहल्ले की है। दोस्त की...
07:04 PM Oct 17, 2024 IST | Suyash Sharma

Friend Murder Friend: ग्वालियर। जिले में दोस्त ने दोस्त पर चोरी का आरोप लगाते हुए थप्पड़ क्या मार दिया, तो दोस्त ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी। घटना आंतरी थाना क्षेत्र के आंतरी तिवारी मोहल्ले की है। दोस्त की हत्या के बाद आरोपी रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने पहुंचा। जब मन बदल गया तो पुलिस थाने जाकर सरेंडर कर दिया। घटना का पता चलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और घटनास्थल पर पहुंची। जहां से मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

वर्षों की दोस्ती का अंत

दरअसल, ग्वालियर के देहात आंतरी थाना क्षेत्र के वार्ड 7 तिवारी मोहल्ले में रहने वाले 35 साल के राजेश माहौर मजदूरी का काम करता था। उसके ठीक सामने पड़ोस में रहने वाला राजू माहौर से उसकी दोस्ती थी। कल श्याम राजू राजेश के घर पहुंचा जहां उसने शराब पीने की बात बोलकर अपने साथ पास में बनी एक झोपड़ी के अंदर ले गया। दोनों ने जमकर शराब पी। शराब पीने के दौरान राजेश ने अपना बिजली का स्टाडर राजू द्वारा चोरी करने का आरोप लगाकर झगड़ा करने लगा और इस दौरान राजेश ने राजू में थप्पड़ मार दिया। बस फिर क्या था राजू ने आक्रोश में आ गया और उसने राजेश की गला दबाकर हत्या कर दी।

खुदखुशी करने पहुंचा रेलवे ट्रैक

हत्या के बाद राजू को अफसोस हुआ और वह रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने के लिए पहुंचा। ट्रेन लेट होने पर उसका मन बदल गया। फिर वह थाने पहुंचा और पुलिस के सामने हत्या की बात कबूल कर सरेंडर कर दिया। उसके मुंह से हत्या की बात को सुन पुलिस के कान खड़े हो गए। उसे गिरफ्तार कर पुलिस घटनास्थल पर लेकर पहुंची। उसके निशानदेही पर मृतक राजेश का शव पुलिस ने बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: State Lable Compition: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को नहीं मिली ड्रेस

यह भी पढ़ें: Jabalpur High Court Decision: देश विरोधी नारे लगाए तो हाई कोर्ट ने दी ‘भारत माता की जय’ बोलने और तिरंगे को 21 बार सलामी देने की सजा

Tags :
friend killed friendFriend Murder FriendGwalior newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsmurder in mutual fightMurder under influence of alcoholएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article