Friend Murder Friend: एक हसीना के दो दीवाने, प्रेमिका से अवैध संबंध में शक में दोस्त ने की दोस्त की हत्या
Friend Murder Friend: अशोकनगर। कहते हैं कि जिंदगी में हमारे नजदीक कोई रहता है तो वो है दोस्त। मित्र से हम सभी प्रकार की बातें शेयर करते हैं। एक फ्रेंड दूसरे फ्रेंड के लिए हमेशा जान की बाजी लगाने को तैयार रहता है। लेकिन, अशोकनगर में एक दोस्त ने ही आपने यार की जीवनलीला समाप्त कर दी। दो सच्चे दोस्तों के बीच आखिर एक लड़की ने शक की दीवार खड़ी कर दी और सालों की फ्रेंडशिप का दर्दनाक अंत हुआ।
प्रेमिका से दोस्ती के चलते हुई दुश्मनी
दरअसल, जिले के गरिमा पेट्रोल पंप के पास एक जनवरी को पुलिस को अज्ञात शव मिला था। इसकी शख्स की पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से अंकित नरवरिया फोटोग्राफर के नाम से हुई। इसके बाद पुलिस के द्वारा विवेचना शुरू की गई तो मृतक (Friend Murder Friend) घटना के दिन सीसीटीवी माध्यम से अपने ही दोस्त के साथ बाइक से जाता हुआ दिखा। रविवार को अतिरिक पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर ओर देहात थाना प्रभारी रवि प्रताप सिंह चौहान ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतक और आरोपी के बीच प्रेमिका से अफेयर की बात सामने आई है। जिसमें पुलिस के द्वारा इस क़त्ल के 80 घंटे के अंदर ही पर्दाफाश किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना दिनांक की रात को मृतक अंकित नरवरिया को आरोपी आशीष सोनी बातों में झांसा देकर बाइक से विदिशा रोड क्षेत्र में ले गया। इसके बाद दोनों आगे चले गए। आरोपों के पास नकली पिस्तौल थी, जिससे अंकित को डराने का प्रयास किया गया। इसी दौरान आरोपी आशीष सोनी ने अपने दोस्त अंकित नरवरिया को लाठियों से पीट डाला, जिससे उसकी मौत हो गई।
सीसीटीवी में दिखे एक साथ
मृतक की लाश मिलने के बाद से सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक के शव की पहचान हुई थी। इसके बाद पुलिस ने प्रथम दृष्टा हत्या मानते हुए हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया था। साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने अपनी विवेचना शुरू की तो देर रात अशोकनगर जिले के सेन चौराहे से मृतक एवं आरोपी दोनों एक ही बाइक से निकलते हुए सीसीटीवी में कैद हुए। इसके बाद पुलिस ने मृतक के दोस्त आरूषि सोनी की तलाश शुरू की। पुलिस ने आरोपी को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया।
प्रेमिका बनी हत्या का कारण
आरोपी इस बात को लेकर गुस्सा था कि उसकी प्रेमिका की फ्रेंडशिप दोस्त अंकित से हो रही थी। इस बात को लेकर आरोपी गुस्सा में था। वह अंकित नरवरिया को झांसा देकर अपने साथ ले गया। घटनास्थल पर दोस्त ने ही अपने दोस्त को डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वह दोनों रेलवे ट्रैक के पास थे। तभी अज्ञात नाका पोस्ट आकर अंकित से मारपीट शुरू कर दी। वह जान बचाकर भाग निकला हालांकि घटना पुलिस को सच नहीं लगी। पुलिस ने जब शक्ति के साथ पूछताछ की तो वह टूट गया और अपने हत्या का जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी से मृतक का फोन बरामद किया। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें:
Chhatarpur Crime News: नया साल मनाने के लिए पत्नी ने किया मना तो पति ने खाया जहर, पहुंचा अस्पताल