Gangwar In Jail: जबलपुर सेंट्रल जेल में एक गैंग ने दूसरी गैंग के बदमाश पर किया हमला

Gangwar In Jail: जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेंट्रल जेल में गैंगवार थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुख्यात शहरी बदमाशों का जेल में आमना-सामना होती ही, वे एक दूसरे पर खूनी हमला करने से भी बाज नहीं आ...
gangwar in jail  जबलपुर सेंट्रल जेल में एक गैंग ने दूसरी गैंग के बदमाश पर किया हमला

Gangwar In Jail: जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेंट्रल जेल में गैंगवार थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुख्यात शहरी बदमाशों का जेल में आमना-सामना होती ही, वे एक दूसरे पर खूनी हमला करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला एक बार फिर सेंट्रल जेल में गैंगवार के रूप में देखने को मिला। बीते 5 माह में सेंट्रल जेल में गैंगवार की यह दूसरी वारदात है, जिससे जेल प्रशासन के भी हाथ पांव फूले नजर आ रहे हैं। जबलपुर सेंट्रल जेल में गढ़ा थाना पुलिस द्वारा दो दिन पहले अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किए गए कुख्यात शहरी बदमाश एवं 4141 गैंग के सक्रिय सदस्य अनुज खटीक को उसके एक अन्य साथी सागर बाल्मीक उर्फ मनिया सुर्वे को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

सेंट्रल जेल में पहले से बंदी जानी दुश्मन

सुमित केवट पर नजर पड़ते ही कुख्यात बदमाश अनुज खटीक उस पर टूट पड़ा और कील से हमला कर दिया। जबलपुर शहर में 4141 गैंग के कुख्यात बदमाश इलू तिवारी, सारंग बदमाश, अनुज सहित गैंग में शामिल अन्य बदमाशों का जमकर आतंक है और गैंग के बदमाशों के खिलाफ शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में अनेक मामले दर्ज हैं। सुमित केवट गैंग और सारंग गैंग के बीच लंबे समय से वर्चस्व की लड़ाई को लेकर गैंगवार चल रही है। लिहाजा सेंट्रल जेल में जैसे ही दो अलग-अलग दुश्मन गैंग के बदमाशों का सामना हुआ तो दोनों में गेंगवार के तहत हमला कर दिया। जेल में हुई गैंगवार में अनुज खटीक ने अपने दुश्मन पर कील से हमला किया जिससे वह बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। तत्काल नजदीक में तैनात प्रहरियों ने दोनों गैंग के बदमाशों को अलग-थलग किया और जख्मी बंदी सुमित केवट को जेल अस्पताल में दाखिल करवाया।

जमानत भी टल सकती है

जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बस सेंट्रल जेल के उप जेल अधीक्षक मदन कमलेश के मुताबिक कील नुमा नुकीली धातु दोनों के शरीर के कई भाग में लगी। इससे खून निकलने लगा, जिस पर दोनों बंदियों को अलग-अलग किया और तुरंत जेल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जेल प्रशासन ने इस पूरे मामले की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस और न्यायालय को दी गई है। सुरक्षा की दृष्टि से अलग-अलग बैरकों में रखा जा रहा है। घटना के संबंध में न्यायालय को अवगत कराया गया है जिससे उनके कृत्य को देखते हुए जमानत का लाभ ना मिले।

सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं मारपीट का वीडियो

जबलपुर शहर में कुख्यात बदमाशों की गैंग 4141 सोशल मीडिया में बेहद सक्रिय है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में डिजिटल गैंग चलाने वाले 4141 गैंग के बदमाश आपराधिक वारदातों, मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दहशत और वर्चस्व बढ़ाते हैं। बीते सप्ताह भी इस गैंग ने एक होटल मैनेजर के साथ मारपीट कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जबलपुर सेंट्रल जेल में गैंगवार की 5 माह में यह दूसरी वारदात है। जेल में बदमाश सुयश उर्फ छोटू चौबे एवं संजय सारंग के बीच गैंगवार की वारदात के बाद जेल प्रशासन ने छोटू चौबे को जबलपुर सेंट्रल जेल से अन्य जेल में निरुद्ध कराया।

यह भी पढ़ें: Jabalpur Lokayukta Action: 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया सहायक मत्स्य अधिकारी, जबलपुर लोकायुक्त ने की कार्रवाई

यह भी पढ़ें: PubG Game Addict: गेम खेलने के लिए मोबाइल नहीं मिलने पर एक छात्र ने जहरीली वस्तु खाकर दी जान

Tags :

.