Ganja Smuggler Arrested: बाबा के भेष में गांजा की तस्करी कर रहा था आरोपी, फिर पुलिस ने बिछाया जाल!

Ganja Smuggler Arrested: गुना में पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक तस्कर बाबा के भेष में था, जिसके पास से डेढ़ लाख रुपए का गांजा बरामद हुआ।
ganja smuggler arrested  बाबा के भेष में गांजा की तस्करी कर रहा था आरोपी  फिर पुलिस ने बिछाया जाल

Ganja Smuggler Arrested: गुना। जिले की आरोन पुलिस ने एक बड़े गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया, जो बाबा के भेष में गांजा तस्करी कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत का अवैध गांजा बरामद किया। वहीं, चांचौड़ा पुलिस ने भी एक अन्य तस्कर को गांजे के साथ पकड़ा है। अब तो बाबा के भेष में घूम रहे आरोपियों को भी पहचानना काफी मुश्किल है। इसलिए सतर्क रहें और सावधान रहें।

गांजा तस्कर गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोन थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम पहारूआ का निवासी मर्दन सिंह बंजारा बाबा के रूप में दाढ़ी बढ़ाकर रहता था। बाबा के भेष में आरोपी अवैध गांजा लेकर जा रहा है। मर्दन सिंह ने अपनी सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल पर एक सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरे में हरे गांजे के पौधों को छिपा रखा था। वह इसे पहारूआ से खैराई-चौखेट के रास्ते राघौगढ़ की ओर बेचने के लिए ले जा रहा था।

पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

सूचना मिलने के बाद आरोन पुलिस ने चौखेट रोड पर घेराबंदी की और करीब 2-3 किमी चलने के बाद मोटर साइकिल पर सवार बाबा के भेष में एक व्यक्ति को देखा। पुलिस ने तत्परता से उसे घेरकर पकड़ा और बोरे में रखा गांजा बरामद किया। आरोपी मर्दन सिंह बंजारा को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने तस्करी के इस नेटवर्क को लेकर भी जांच तेज कर दी है। इसके अलावा चांचौड़ा पुलिस ने भी एक अन्य आरोपी को गांजे के साथ गिरफ्तार किया। हालांकि,इस मामले की अधिक जानकारी पुलिस ने सार्वजनिक नहीं की है।

यह भी पढ़ें: Black Marketing Of Fertilizers: खाद की कालाबाजारी पर प्रशासन का चला डंडा, 4 लाख से अधिक का अवैध भंडारण जब्त

यह भी पढ़ें: Indore Land Jihad: धर्म विशेष के अनुयायियों से दुखी हिंदू परिवार ने घर के बाहर लिखा, ‘यह मकान बिकाऊ है’

Tags :

.