Gau Taskari News: छोटी सी स्विफ्ट कार में भर दी 7 गाय, काटने के लिए ले जा रहे थे नागपुर, शीशे पर लगी थी काली फिल्म
Gau Taskari News: सिवनी। जिले में गोवंश की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। सूत्रों के अनुसार सिवनी जिले से होकर ही अन्य जिलों से भी गौ तस्कर नागपुर कत्लखाना पहुंचते हैं। गौ तस्करों के पीछे लगे हुए सिवनी जिले के धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ता सूचना मिलते ही धर दबाचते हैं। ऐसे ही एक मामले में सिवनी में स्विफ्ट कार में 7 गाय (Gau Taskari News) ले जाने का खुलासा हुआ है। जिस मारुति स्विफ्ट कार में पांच आदमी सही तरीके से नहीं बैठ सकते, उस गाड़ी में मूक बधिर मवेशियों को क्रूरता पूर्वक भरकर ले जाया जा रहा था।
छोटी सी कार में थी 6 जिंदा, 1 मृत गाय
निश्चित तौर पर आपने भी कभी कल्पना नहीं की होगी इतनी सी कार में 7 गायों को भरा जा सकता है। अवैध गौवंश की तस्करी करते हुए एक काली फिल्म लगी स्विफ्ट डिजायर कार से 7 गायों को पकड़ने में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सिवनी के कार्यकर्ताओं सहित लखनवाड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।
पुलिस ने बताया कि यह पूरा मामला सिवनी जिले की गोपालगंज से धोबी सर्रा रोड के बीच के कटंगी गांव के पास का है। यहां विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा पीछा करते हुए एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोका जो गायों से भरी हुई थी। कार में क्रूरतापूर्वक ठूंस ठूंस कर 7 गाय भरी गई थी। इनमें से एक गाय मृत मिली एवं अन्य छह जीवित गायों को सुरक्षित स्थानीय परतापुर गौशाला पहुंचा दिया गया है। लखनादौन पुलिस भी मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता कर रहे हैं गौ तस्करी रोकने का प्रयास
अवैध गौवंश तस्करी को रोकने के लिए लगातार विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता जान पर खेल कर सामने आते हैं और दिन हो या रात जैसे ही मुखबिरों से उनको जानकारी प्राप्त होती है, वे अवैध मवेशियों से भरे ट्रकों को पकड़ने के लिए पीछा करते हैं। बहुत बार उन्हें सफलता भी मिलती है। कुछ एक बार फिर अलसुबह हुआ जहां उन्होंने स्विफ्ट डिजायर कार को पकड़ने में सफलता प्राप्त की और तत्काल इसकी सूचना लखन वाला पुलिस को दी, जिसके बाद यह मामला सामने आया।
यह भी पढ़ें: