मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Girl Student Missing: हॉस्टल के कमरे में सुसाइड नोट छोड़कर लापता छात्रा को भोपाल में किया रेस्क्यू,, जबलपुर से छात्रा को लेने टीम रवाना

Girl Student Missing: जबलपुर। जिले की विटनरी यूनिवर्सिटी से पशु चिकित्सा छात्रावास से फर्स्ट इयर की एक छात्रा गायब हो गई। सूचना मिलते ही पूरे गर्ल्स हॉस्टल में हड़कंप मच गया। छात्रा हॉस्टल के कमरे में सुसाइड नोट छोड़कर गई...
05:28 PM Aug 23, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha
Girl Student Missing: जबलपुर। जिले की विटनरी यूनिवर्सिटी से पशु चिकित्सा छात्रावास से फर्स्ट इयर की एक छात्रा गायब हो गई। सूचना मिलते ही पूरे गर्ल्स हॉस्टल में हड़कंप मच गया। छात्रा हॉस्टल के कमरे में सुसाइड नोट छोड़कर गई...

Girl Student Missing: जबलपुर। जिले की विटनरी यूनिवर्सिटी से पशु चिकित्सा छात्रावास से फर्स्ट इयर की एक छात्रा गायब हो गई। सूचना मिलते ही पूरे गर्ल्स हॉस्टल में हड़कंप मच गया। छात्रा हॉस्टल के कमरे में सुसाइड नोट छोड़कर गई है। इस मामले पर यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छात्रा की छानबीन शुरू कर दी।

कमरे में मिला सुसाइड नोट

दरअसल, मामला जबलपुर के नानाजी देशमुख वेटरनरी यूनिवर्सिटी के सिविल लाइन स्थित पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय के हॉस्टल का है । शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब फर्स्ट इयर की एक छात्रा हॉस्टल के अपने कमरे में सुसाइड नोट छोड़कर लापता हो गई। छतरपुर की रहने वाली छात्रा ने इसी वर्ष यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया। छात्रा के रूम मेट ने जब उसके पलंग पर सुसाइड नोट देखा तो वह घबरा गई और तत्काल वार्डन को इसकी सूचना दी। छात्रा ने सुसाइड नोट में अपने माता-पिता को आई लव यू लिखा और फिर जिक्र किया कि वह उनके सपनों को पूरा नहीं कर पा रही है। उससे जो गलतियां हुईं उसके लिए उसे मांफ कर दें। छात्रा के कमरे से सुसाइड नोट मिलते ही वार्डन ने प्रोफेसर, स्टाफ और डीन डॉ. आर.के.शर्मा को इसकी जानकारी दी।

सीसीटीवी कैमरे की हुई छानबीन

पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय के हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ साथ वार्डन, प्रोफेसर और डीन ने कैम्पस के सीसीटीवी कैमरों के वीडियों को खंगाला। इसके साथ ही गार्ड से पूछताछ में पता चला कि छात्रा एक बैग लिए सुबह हास्टल से निकली। वह आम दिनों की तरह ही वहां से निकली क्योंकि सुबह-सुबह गर्ल्स हॉस्टल से छात्राएं कोचिंग, जिम या अन्य कामों के लिए आम तौर पर निकलते हैं। इसलिए गार्ड को उस वक्त कोई शंका नहीं हुई।

तलाशी के बाद पुलिस से की शिकायत

छात्रा के गायब होने की खबर मिलते ही सहपाठी छात्राओं, वार्डन, प्रोफेसर और गार्ड ने महाविद्यालय में हर एक जगह उसकी तलाश की। जब काफी देर तक लापता छात्रा का पता नहीं चला तो इसकी जानकारी सिविल लाइन थाना पुलिस में दी गई। पुलिस ने कॉलेज एवं हॉस्टल परिसर में पहुंचकर निरीक्षण किया और रूम से मिले सुसाइड नोट को जप्त कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मामले की जांच शुरू की।

जांच में यह पता चला कि छात्रा सुसाइड नोट छोड़कर जाने के दौरान अपना लैपटाप, मोबाइल फोन, कुछ रूपए और अन्य जरूरी सामान भी लेकर गई। इससे पुलिस को उसकी खुदकुशी से कहीं ज्यादा उसके हॉस्टल से किसी अन्य जगह चले जाने की आशंका बढ़ गई। पुलिस ने छात्रा के सुसाइड नोट छोड़कर गायब होने के मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल रेलवे स्टेशन, जीआरपी, आरपीएफ सहित कई जगह इस सूचना को प्रसारित कराया।

ऐसे हुआ छात्रा का खुलासा

हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई का परिणाम भी कुछ घंटों में दिखाई दिया। एडीशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा के मुताबिक सिविल लाइन थाना में छात्रा के लापता होने की सूचना मिलते ही छात्रा के मोबाइल को साइबर सेल की मदद से सर्विलांस में डाला गया। यहां टॉवर लोकेशन लगातार बदलती रही और वह जबलपुर से भोपाल के रेल रूट पर पता चली। इसके बाद जबलपुर पुलिस ने भोपाल कंट्रोल रूम और जीआरपी को छात्रा की फोटो सहित अन्य जानकारी सांझा की। जैसे ही छात्रा भोपाल स्टेशन पर ट्रेन से उतरी, उससे मिलने उसकी एक सहेली वहां पहुंची।

इसी वक्त जीआरपी ने एंट्री कर दी और छात्रा को अपने साथ लेकर थाने पहुंच गई। जबलपुर पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना छात्रा के परिजनों और पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय के डीन डॉ.आर.के.शर्मा को दी। इस पर सिविल लाइन थाना से एक महिला पुलिस अधिकारी, पुलिस कांस्टेबल के साथ छात्रा के माता-पिता के साथ भोपाल रवाना हो गए। छात्रा के वापस हॉस्टल लौटने पर ही उसके हॉस्टल से गायब होने और सुसाइड नोट लिखने की सही वजह पता चल सकेगी।

यह भी पढ़ें:

BJP Membership Campaign: एक सितंबर से बीजेपी सदस्यता अभियान की होगी शुरूआत, प्रदेश में 1 करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य

Narottam Mishra: राज्यसभा से भी कटा नरोत्तम मिश्रा का टिकट, अब MP की राजनीति में कहां हैं BJP के कद्दावर नेता?

Tags :
Bhopal RPFCollege of Veterinary Science and Animal Husbandryfirst year student is missingGirl missing from HostelGirl Student MissingJabalpur newsJabalpur PoliceMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Trending NewsMp updateSuicide noteTrending NewsVeterinary HostelVeterinary UniversityViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article