Global Investors Summit: आज से शुरू हो जायेगा इन्वेस्टर्स के आने का सिलसिला

मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम ने इन 53 होटलों में 1500 रूम बुक कराए हैं। मेहमानों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया है।
global investors summit  आज से शुरू हो जायेगा इन्वेस्टर्स के आने का सिलसिला

Global Investors Summit 2025: भोपाल। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में 24 और 25 फरवरी को होने जा रही ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आने वाले देशी-विदेशी मेहमानों की खातिरदारी के लिए 300 लाइजनिंग अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनके अलावा जिन 53 होटलों में मेहमानों को ठहराया जाएगा, वहां 106 पटवारी तैनात किए गए हैं। यानी एक मेहमान की सेवा में दो पटवारी रहेंगे। मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम ने इन 53 होटलों में 1500 रूम बुक कराए हैं। मेहमानों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया है।

अधिकारियों को दी जिम्मेदारी

तैनात किए गए सभी अधिकारि मेहमानों के होटल में आगमन से लेकर उनके जाने तक गाड़ी, पास, चेकिंग टाइम सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराएंगे। MPIDC के जीएम और अपर कलेक्टर आकाश श्रीवास्तव को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी मदद के लिए अपर जॉइंट कलेक्टर इकबाल मोहम्मद और एसडीएम श्रीवास्तव को भी तैनात किया गया है। तहसीलदारों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी सोशल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, "राजा भोज की नगरी भोपाल निवेशकों एवं उद्यमियों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है। निवेश के इस महाकुंभ में आप भी पधारिए, हम सब मिलकर प्रदेश के विकास की नई गाथा लिखेंगे।"

लाइजनिंग के लिए सातों जिलों से बुलाए अधिकारी

सूत्रों के मुताबिक, Global Investors Summit 2025 में भाग लेने के लिए आ रहे राजदूत, उद्योगपतियों और उनके प्रतिनिधियों के लिए 300 से ज्यादा राजपत्रित अधिकारियों को लाइजनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके अलावा संभागभर से 8 जॉइंट कलेक्टर, 35 तहसीलदारों के अलावा अन्य अधिकारियों को भी समिट की व्यवस्थाओं में लगाया गया है।

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Global Investors Summit: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सभी तैयारियां पूरी, तीन लेयर में प्रधानमंत्री की सुरक्षा

Global Investors Summit: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले PM नरेंद्र मोदी लेंगे सांसद-विधायकों का ओरल इंटरव्यू

कांग्रेस ने Global Investors Summit को लेकर पीएम मोदी से पूछे सवाल, कर दी आकड़े दिखाने की मांग

Tags :

.