मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Global Investors Summit: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले PM नरेंद्र मोदी लेंगे सांसद-विधायकों का ओरल इंटरव्यू

Global Investors Summit भोपाल: राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी 23 फरवरी की शाम 5:30...
02:33 PM Feb 20, 2025 IST | Amit Jha

Global Investors Summit भोपाल: राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी 23 फरवरी की शाम 5:30 बजे के बाद कभी भी भोपाल पहुंच सकते हैं। वे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में भाजपा विधायकों, सांसदों के साथ बातचीत करने वाले हैं। विधायकों एवं सांसदों से बातचीत को लेकर तैयारी हो रही है। मिंटो हॉल के बाद प्रधानमंत्री मोदी राज भवन पहुंचेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे।

23 फरवरी को सांसद एवं विधायकों का ओरल इंटरव्यू लेंगे PM नरेंद्र मोदी!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी सांसद एवं विधायकों का ओरल इंटरव्यू (PM Narendra Modi discussion with BJP MLA) लेने वाले हैं। इस दौरान पीएम किसी भी मंत्री, सांसद, विधायक से कुछ भी पूछ सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी 23 फरवरी की शाम कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में रूबरू होंगे। प्रधानमंत्री ओडिशा की तर्ज पर मध्य प्रदेश में नेताओं की बैठक लेंगे। बता दें कि, पीएम भोपाल में पहली बार ऐसी बैठक करने वाले हैं। मध्य प्रदेश के विधायक, लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ बैठक में पीएम करीब दो घंटे तक चर्चा करेंगे। मध्य प्रदेश के सभी विधायक, लोकसभा-राज्यसभा के सभी 37 सांसद एवं चुनिंदा बीजेपी पदाधिकारी सहित कुल 208 नेता मौजूद सभागार में मौजूद रहेंगे।

केंद्र-राज्य की योजनाओं से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं प्रधानमंत्री

पीएम नरेंद्र मोदी मंच से संबोधित करने के बाद सामने राउंड टेबल पर बैठे विधायकों, सांसदों से चर्चा कर सकते हैं। टू-वे कम्युनिकेशन के दौरान प्रधानमंत्री किसी भी विधायक, सांसद से सवाल कर सकते हैं। इस दौरान पीएम केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की क्षेत्र में स्थिति, कार्यक्रमों में सहभागिता, मॉनिटरिंग, स्टेटस को लेकर सवाल-जवाब कर सकते हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय कार्यक्रम, अभियानों के क्रियान्वयन और सहभागिता को लेकर भी सवाल कर सकते हैं। बैठक के बाद प्रधानमंत्री सभागार परिसर के ग्राउंड में सभी के साथ डिनर कर सकते हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री राजभवन के प्रेसिडेंशियल सुइट में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद पीएम 24 फरवरी को सुबह 10 बजे राजभवन से मानव संग्रहालय के लिए रवाना होंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट उद्घाटन के बाद वापस रवाना होंगे।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन के बाद भोपाल से रवाना होंगे प्रधानमंत्री

वहीं, 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे, फिर भोपाल से रवाना होंगे। बता दें कि, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने वाले देश के बड़े उद्योगपतियों के नाम पीएमओ को भेज दिए गए हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए 30, हजार उद्योगपतियों ने अपनी सहमति दे दी है, जिसमें अडानी समूह के गौतम अडानी इस कंपनी के डायरेक्टर प्रणव अडानी, गोदरेज इंडस्ट्री के सीएमडी नादिर गोदरेज, आईटीसी लिमिटेड की संजीव पूरी, फोर्स मोटर्स के अध्यक्ष अभय फिरोजिया, जेके टायर के सीएमडी रघुपति सिंघानिया, यह सभी 24- 25 फरवरी को होने वाली GIS में शिरकत करेंगे।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स  समिट से बदलेगी मध्य प्रदेश की तस्वीर?

माना जा रहा है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स  समिट (Global Investors Summit) में शामिल होने आ रहे सभी उद्योपति मध्य प्रदेश में निवेश भी करेंगे। इसके साथ ही एमआरएफ लिमिटेड डालमिया, सीमेंट टोरंटो पावर, अरविंद मिल्स पारले ग्रुप, अवार्ड एनर्जी, प्रोक्टर एंड गैंबल के एम डी सहित अन्य उद्योगपतियों के शामिल होने की मंजूरी मिल चुकी है।

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Global Investors Summit: MP से चार घंटे में देश के हर कोने में पहुंच सकता है माल, निवेशकों को बता रही मोहन सरकार

ये भी पढ़ें: Global Investors Summit: बियोंड स्टूडियो करेगा MP में 3 हजार करोड़ निवेश, जबलपुर फिल्म सिटी में एक लाख युवाओं को रोजगार

Tags :
Bhopal Global Investors SummitBhopal Kushabhau Thackeray Convention CenterGlobal Investors SummitGlobal Investors Summit 2025Global Investors Summit NewsPM Narendra ModiPM Narendra Modi discussion with BJP MLAPM Narendra Modi discussion with BJP MPPM Narendra Modi in BhopalPM Narendra Modi in KhajurahoPM Narendra Modi MP Tourग्लोबल इन्वेस्टर्स समिटभोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिटभोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिटभोपाल में पीएम नरेंद्र मोदीमध्य प्रदेश बीजेपी विधायकमध्य प्रदेश बीजेपी सांसद

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article