भोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले PM नरेंद्र मोदी, 'MP में निवेश के लिए यही समय, सही समय'
Global Investors Summit 2025 भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित 2 दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ किया। राजधानी भोपाल में मानव संग्रहालय में 3500से ज्यादा डेलिगेट्स आए, जिसमें विदेशी डेलिगेट्स भी शामिल हुए। समिट को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में निवेश करने के लिए उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया। प्रधानमंत्री ने कहा, "एमपी में निवेश कीजिए, यहां पर ग्रीन एनर्जी, ईवी जैसे कई सेक्टर में भरपूर मौके हैं और बेहतर रिटर्न की अपार संभावनाएं हैं। एमपी में में इंफ्रस्ट्रक्चर पिछले दो दशकों में बेहतर हुआ है। एमपी में निवेश के लिए यही समय है, सही समय है।"
आज 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा है। मेरा राज भवन से निकलने और बच्चों के परीक्षा के लिए निकलने का समय एक ही था, बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, बच्चे बिना कठिनाई के परीक्षा केन्द्र पहुंच जाएं; यही कारण है कि मैं राजभवन से ही कुछ विलंब से निकला।
- आदरणीय… pic.twitter.com/87xikqVXr6
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 24, 2025
प्रधानमंत्री ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में क्यों मांगी माफी?
पीएम नरेंद्र मोदी अपने तय कार्यक्रम (Global Investors Summit 2025) से 20 मिनट देरी से पहुंचे। समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री इसका जिक्र करते हुए कहा कि मुझे पता चला कि बच्चों की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं और मेरे और उनके जाने का समय एक है। बच्चों को परीक्षा देने में दिक्कत होगी तो मैंने अपने समय में विलंब किया। उन्होंने उद्योगपतियों और मेहमानों से इसके लिए क्षमा भी मांगी।
मध्यप्रदेश में नए औद्योगिक युग का सूत्रपात...
आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने भोपाल में Global Investors Summit-2025 का शुभारंभ कर औद्योगिक जगत सहित मध्यप्रदेश वासियों में विकसित भारत के संकल्प के प्रति नई ऊर्जा का संचार किया है। साथ ही माननीय प्रधानमंत्री जी ने… pic.twitter.com/zOdwRI4zbe
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 24, 2025
पीएम ने सरकार की 18 नीतियों को लॉन्च किया
प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "विकसित मध्यप्रदेश से विकसित भारत की यात्रा में आज का यह कार्यक्रम बहुत ही अहम है। इस भव्य आयोजन के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी टीम को बधाई देता हूं। भारत के इतिहास में ऐसा अवसर पहली बार आया है कि जब पूरी दुनिया भारत के लिए इतनी आशावादी है। पूरी दुनिया में चाहे सामान्य जन हों या फिर अर्थनीति के जानकार हों या फिर संस्थान सभी को भारत से बहुत आशाएं हैं। पिछले कुछ हफ्तों में जो दिखा वह भारत में हर निवेशकों का उत्साह बढ़ाने वाला है। पिछले दिनों वर्ल्ड बैंक ने कहा कि भारत आने वाले सालों में ऐसे ही दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा। हाल ही में एक रिपोर्ट आई है, इसमें बताया गया कि ग्लोबल एयरो स्पेस फर्म्स के लिए कैसे भारत बेहतर सप्लाई चैन के रूप में उभर रहा है।"
एमपी देश का पांचवा बड़ा राज्य- पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एमपी देश का 5वां सबसे बड़ा राज्य है। एमपी कृषि के मामले टॉप पर है, मिनिरल्स के मामले में टॉप 5 राज्यों में है। मध्य प्रदेश को मां नर्मदा का आशीर्वाद प्राप्त है। मध्य प्रदेश में वे सभी संभावनाएं मौजूद हैं, जो इस राज्य को देश के टॉप 5 राज्यों में ला सकता है। बीते दो दशकों में मध्य प्रदेश में बदलाव का नया दौर देखा है। एक समय था जब यहां बिजली-पानी की बहुत समस्या था।
मैं मोहन जी और उनकी टीम को इस वर्ष को 'उद्योग एवं रोजगार वर्ष' के रूप में मनाने के निर्णय के लिए बधाई देता हूं...
- आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी#ModiInGISMP #InvestMP #InvestInMP #MPGIS2025 #GIS2025 pic.twitter.com/F8jA0ZvJgw
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 24, 2025
एमपी की दो दशक पहले कानून व्यवस्था और सड़क बेहाल थी- मोदी
समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि, कानून व्यवस्था और भी खराब थी। दो दशक पहले तक एमपी में निवेश करने से निवेशक डरते थे, लेकिन अब एमपी निवेश के मामले में सभी राज्यों में टॉप के राज्यों में है। जिस मध्य प्रदेश में खराब सड़कों के कारण बसें भी नहीं चल पाती थीं, प्रदेश ईवी क्रांति के टॉप राज्यों में है। जनवरी में 2 लाख ईवी वाहन मध्यप्रदेश में रजिस्टर्ड हुए हैं। यह दिखाता है कि यह मेन्युफैक्चरिंग के मामले में भी टॉप राज्यों में बनता जा रहा है।
हम सभी के लिए गर्व का क्षण है...
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की उपस्थिति में आज भोपाल एक नई वैश्विक पहचान बनाने जा रहा है... #ModiInGISMP #InvestMP #InvestInMP #MPGIS2025 #GIS2025 pic.twitter.com/G0XJ9CrFtq
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 24, 2025
मध्य प्रदेश में रेलवे और हवाई सेवा का विस्तार
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत ने इंफ्रस्ट्रक्चर सेक्टर ने बूम देखा है। इसका बहुत बड़ा फायदा मध्य प्रदेश को मिला। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का बहुत बड़ा हिस्सा एमपी से होकर गुजरा है। इस वजह से मध्य प्रदेश को सीधे पोर्ट तक पहुंच बनी है। एयर कनेक्टीविटी के मामले में ग्वालियर, जबलपुर टर्मिनल का विस्तार किया गया है। मध्य प्रदेश के रेल नेटवर्क को मॉर्डिनाइज किया जा रहा है। रेल नेटवर्क का 100 फीसदी इलेक्ट्रीफिकेशन किया जा चुका है। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तर्ज पर मध्य प्रदेश के 80 रेलवे स्टेशन को मॉर्डन बनाया जा रहा है।"
मध्यप्रदेश को जीवनदायिनी मां नर्मदा का भी आशीर्वाद प्राप्त है...
आज मध्यप्रदेश ने इन्वेस्टमेंट के लिए देश के टॉप राज्यों में अपना स्थान बना लिया है।
- आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी#ModiInGISMP #InvestMP #InvestInMP #MPGIS2025 #GIS2025 pic.twitter.com/2Ol4YnMGgj
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 24, 2025
(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: PM Modi Bhopal Visit: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी ने उद्योगपतियों से मांगी माफी, बताया यह कारण
ये भी पढ़ें: Dhirendra Shastri Marriage: अपनी शादी को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम मोदी से कह दी यह दिलचस्प बात