Global Investors Summit: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सभी तैयारियां पूरी, तीन लेयर में प्रधानमंत्री की सुरक्षा
Global Investors Summit भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर आला अधिकारियों की अहम बैठक हुई है। भोपाल कमिश्नर हरिनारायण चारी ने कहा, "समिट के सफल आयोजन के लिए 4500 हजार से ज्यादा जवान तकनीकी रूप से एक्सपर्ट टीम काम कर रही है। इसमें हमारी ड्रोन टीम के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे की टीम (Three Layers Security Arrangements) भी है। इसके साथ ही सूचना और संकलन की टीम भी लगाई गई है। सभी के बीच बेहतर संबंध में हो सके, इसके लिए पुलिस महानिदेशक ने बैठक ली।"
तीन लेयर में प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था
इस पूरे आयोजन (Global Investors Summit) में 4500 से पुलिस बल के साथ-साथ 30 आईपीएस अधिकारी भी तैनात रहेंगे। तीन स्तर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इसके लिए पूर्व से ही एक एसओपी बनी हुई है, उसके निर्धारित मापदंड के तहत ही सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाती है। बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को शाम 5.30 बजे भोपाल आएंगे। भोज एयरपोर्ट से राज भवन तक का रास्ता करीब 13.8 किलोमीटर का है। इसे 19 मिनट में तय किया जाएगा। मुख्यमंत्री मार्ग के आसपास बने मकानों में रहने वाले लोगों को प्रधानमंत्री के काफिले के गुजरने के वक्त ताक-झांक न करने की हिदायत दी गई है। मेहमानों के आने पर पुलिस को सूचना देना है। इस मुख्य मार्ग में 1500 से अधिक मकान, होटल, लॉज और धर्मशाला हैं।
10 हजार से अधिक लोगों का वेरिफिकेशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस यहां रहने वाले 10 हजार से अधिक लोगों का वेरिफिकेशन कर चुकी है। वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान जो लोग घर में रहेंगे, वे सड़क पर नहीं आएं। किसी को भी छतों पर खड़े रहने और खिड़कियों से झांकने की इजाजत नहीं होगी। पीएम मोदी का काफिला 5 थाना क्षेत्रों की सीमाओं से गुजरेगा। जिसमें गांधी नगर, कोहेफिजा, तलैया, श्यामला हिल्स और अरेरा हिल्स थाना शामिल हैं। पीएम मोदी के गुजरने वाले मार्ग में सबसे ज्यादा इलाका कोहेफिजा थाने का होगा। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार भोपाल में 23 घंटे तक रहेंगे। राज भवन में वह रात्रि विश्राम करेंगे।
मध्य प्रदेश है तैयार,
निवेश आ रहा अपार...राजा भोज की नगरी भोपाल निवेशकों एवं उद्यमियों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है।
निवेश के इस महाकुंभ में आप भी पधारिए, हम सब मिलकर प्रदेश के विकास की नई गाथा लिखेंगे। #InvestMP #InvestInMP #MPGIS2025 #GIS2025 pic.twitter.com/Fro3OTHvKc
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 23, 2025
पीएम नरेंद्री मोदी के भोपाल दौरे से पहले सघन चेकिंग अभियान
कोहेफिजा थाने के टीआई बृजेंद्र मर्सकोले ने कहा, "एयरपोर्ट रोड से लालघाटी, वीआईपी रोड राजा भोज प्रतिमा तक मेरा थाना क्षेत्र है। यहां से पीएम नरेंद्र मोदी के काफिले का गुजरना प्रस्तावित है। इन तमाम सड़कों पर सैकड़ों, घर, होटल, धर्मशाला और व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं। मुख्य मार्ग से 50 मीटर अंदर तक बने घरों में रहने वाले लोगों की जानकारी जुटा रहे हैं। इन घरों में रहने वालों के पुलिस वेरिफिकेशन कराए जा रहे हैं। हलालपुर बस स्टैंड और आसपास बने होटलों में भी लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। होटल-लॉज में ठहरे संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।"
स्वागतम्... स्वागतम्... स्वागतम्...
देश का हृदय प्रदेश, अतिथियों के स्वागत और सत्कार के लिए पूरी तरह से तैयार है! आप भी पधारिये, आपके आतिथ्य से हमें आनंद की अनुभूति होगी।
भोपाल के सदर मंजिल का जीर्णोद्धार कर बनाये गये फाइव स्टार होटल के लोकार्पण के अवसर पर मध्य प्रदेश की… pic.twitter.com/2VNkQzn5jF
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 22, 2025
48 घंटे तक ड्रोन उड़ाने प्रतिबंध
पुलिस यहां की सोसाइटी के जिम्मेदार लोगों से मुलाकात कर हिदायत दे रही है कि प्रधानमंत्री का काफिला गुजरने के समय इन बिल्डिंग की छत पर कोई भी खड़ा न हो। 13.8 किलोमीटर के पूरे मार्ग पर पड़ने वाली तमाम हाइराइज बिल्डिंग पर जिला पुलिस के जवानों की तैनाती रहेगी। पुलिस के जवान दूरबीन से आसपास होने वाली हर गतिविधि की निगरानी करेंगे। इस पूरे रास्ते पर 48 घंटे के लिए ड्रोन उड़ाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। वीवीआईपी के लिए थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। पहली लेयर में एसपीजी कमांडो, दूसरी लेयर में आईपीएस और तीसरी लेयर में सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान 25 आईपीएस सहित करीब साढ़े पांच हजार पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। इसकी निगरानी एडीजी स्तर के अधिकारी करेंगे।
अतिथियों के स्वागत के लिए तैयार है 'सदर मंजिल'
अपने शिल्प और स्थापत्य में अद्भुत भोपाल की ऐतिहासिक धरोहर सदर मंजिल का आज हेरिटेज होटल के रूप में शुभारंभ किया।
यह ऐतिहासिक धरोहर Global Investors summit 2025 में आने वाले अतिथियों को हमारी समृद्ध विरासत और उत्कृष्ट वास्तुकला से… pic.twitter.com/FHG6QllWKW
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 22, 2025
(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Global Investors Summit: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले PM नरेंद्र मोदी लेंगे सांसद-विधायकों का ओरल इंटरव्यू
ये भी पढ़ें: Govt Credit Card: मोदी सरकार छोटे कारोबारियों के लिए लाएगी 5 लाख की लिमिट वाले क्रेडिट कार्ड, ऐसे करें आवेदन