Goa Booking Fraud: फर्जी बुकिंग साइट बनाकर पर्यटकों से ठगी, गोवा पुलिस ने आरोपी को ग्वालियर से पकड़ा

Goa Booking Fraud: ग्वालियर। गोवा में विला बुकिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा कर देशभर के करीब 500 पर्यटकों को ठगने का मामला सामने आया है।
goa booking fraud  फर्जी बुकिंग साइट बनाकर पर्यटकों से ठगी  गोवा पुलिस ने आरोपी को ग्वालियर से पकड़ा

Goa Booking Fraud: ग्वालियर। गोवा में विला बुकिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा कर देशभर के करीब 500 पर्यटकों को ठगने का मामला सामने आया है। फर्जीवाड़ा करने वाली गैंग का एक सदस्य ग्वालियर का रहने वाला है। वारदात के बाद से आरोपी शहर में छुपा हुआ था। जिसे गोआ और ग्वालियर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शहर के डीडी नगर से गिरफ्तार किया है। आरोपी को गोवा पुलिस की टीम अपने साथ लेकर रवाना हो गई।

पर्यटकों से ठगी

दरअसल, चंडीगढ़ के रहने वाले पंकज धीमान को गोवा जाना था। गोवा में उन्होंने एक विला की बुकिंग ऑनलाइन की थी। बुकिंग के एवज में 20 हजार रुपए ऑनलाइन भुगतान किया। परिवार के साथ उस पते पर पहुंचे तो वहां कुछ नहीं मिला। तब पता लगा कि उनके साथ ठगी हुई है। उन्होंने गोवा के अंजुना पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत की। जब पुलिस ने इस बात का खुलासा होने पर जांच की तो एक आरोपी की पहचान देवेश परिहार उम्र 30 वर्ष निवासी टीकाराम चक्की के पास निम्बाजी की खोह ग्वालियर के रूप में हुई। इस आरोपी की तलाश में गोवा के अंजुना थाने की पुलिस टीम ग्वालियर पहुंची।

आरोपी को धर दबोचा

गोवा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह से संपर्क किया। इसके बाद एसपी ने क्राइम ब्रांच की टीम को गोवा पुलिस की टीम के साथ कार्रवाई करने के लिए भेजा। आरोपी के लोकेशन के आधार पर टीम ने शहर के डीडी नगर से आरोपी देवेश परिहार को धर दबोचा। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वहां और उसके अन्य साथी Booking.com जैसी बड़ी वेबसाइट पर अलग-अलग विला के फोटो डाल कर रखते थे। इनकी बुकिंग के नाम पर पर्यटकों से एडवांस रुपए जमा कराए जाते हैं। इस मामले में तीन और आरोपी हैं जो, हैदराबाद और जयपुर के रहने वाले हैं। वही पुलिस अब इनकी तलाश में जुट गई है।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Crime News: तीन बच्चों का पिता 3 साल से बना रहा था अवैध संबंध, लिव-इन पार्टनर पर FIR दर्ज

MP में सौरभ शर्मा मामले में सियासत! क्यां पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह अपनी ही बात में फंस गए, कांग्रेस बोली कब लेंगे संन्यास?

Tags :

.