Governor Mangu Bhai Patel: उमरिया दौरे पर पहुंचे राज्यपाल ने कई विभागों का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य विभाग को लगाई फटकार
Governor Mangu Bhai Patel: उमरिया। प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल उमरिया जिले में दो दिवसीय प्रवास पर हैं। वे मानपुर विकासखंड के डोडका गांव पहुंचे। राज्यपाल गुरुवाही में हेलीकॉप्टर से उतरकर सड़क मार्ग से डोडका पहुंचे। यहां उन्होंने गोशाला का निरीक्षण कर पौधारोपण किया। डोडका गांव में राज्यपाल मंगू भाई पटेल जन-मन आवास के हितग्राहियों से मिलकर उनसे बात कर अनुभव जाना। साथ ही गांव में सिकल सेल एनीमिया और टीवी उन्मूलन की जानकारी, सिकल सेल एनीमिया से प्रभावित लोगों से भी मिले और उनसे बातचीत की।
स्वास्थ्य विभाग से नाराज हुए राज्यपाल
राज्यपाल ने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के काम को परखा और कार्यशैली से नाराज हो गए। उन्होंने फटकार लगाई कि विभाग को लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण स्टॉल लगाकर करना था लेकिन मौके पर रजिस्टर में कुल पांच लोगों के नाम एंट्री थे, जिसे देखकर राज्यपाल ने नाराजगी जाहिर की। राज्यपाल ने स्वास्थ्य विभाग को सही से काम करने के लिए कहा और महज खानापूर्ति नहीं करने के निर्देश दिए।
सुरक्षा मे 350 से अधिक पुलिस बल तैनात
डोडका में राज्यपाल के कार्यक्रम में जिले सहित 350 से अधिक बल तैनात रहा। शहडोल संभाग के आयुक्त श्रीमन शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक अनुराग शर्मा, कलेक्टर घरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने कार्यक्रम की व्यवस्था की जानकारी संभाल रखी है। शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है और चेकिंग पॉइंट पर हर शख्स की अच्छे से चेकिंग की जा रही है।
हितग्राहियों से मिले राज्यपाल
राज्यपाल मंगू भाई पटेल डोडका में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने टीवी के मरीज रामलाला चौधरी,ओम प्रकाश गुप्ता से मिले और उन्हें फूड बॉक्स का वितरण किया। इसके अलावा लोगों को आयुष्मान कार्ड, डिस्ट्रीब्यूशन कार्ड और जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया। राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने डोडका की गोशाला का निरीक्षण कर जानकारी ली और पौधारोपण किया। राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूल का भी निरीक्षण कर जानकारी ली।
यह भी पढ़ें:
MP Ajab Gajab News: मध्य प्रदेश का ऐसा एक गांव, जहां मौत के बाद भी नसीब नहीं होती दो गज जमीन
MP में बांग्लादेश हिंसा पर बहस के दौरान बड़ा बवाल, युवक ने की पंचर ठीक करने आए मैकेनिक की हत्या