GRP Police Action: 5 लाख की नगदी छुपाकर मुंबई जा रही महिला को जीआरपी ने किया अरेस्ट, पूछताछ जारी
GRP Police Action: जबलपुर। जीआरपी पुलिस ने 5 लाख रुपए की नगदी बैग में छुपाकर चोरी छुपे ले जा रही एक महिला को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। महिला के पास से रुपए कहां से आए और मुंबई क्यों जा रही थी, इसकी पूछताछ जारी है? इससे संबंधित कोई वैध दस्तावेज जीआरपी पुलिस को मौके पर नहीं मिले है। जीआरपी ने रूपयों को जप्त कर लिया है।
पुलिस को देख डर गई थी महिला
जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव के मुताबिक रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर शाम के वक्त रूटीन चेकिंग की जा रही थी। तभी प्लेटफार्म नंबर 6 पर जांच के दौरान एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में घूमती मिली। महिला, पुलिस को देखकर घबरा गई और बचकर निकलने की कोशिश करने लगी। जीआरपी पुलिस जवानों ने महिला का पीछा कर उसे रोकने के लिए आवाज दी तो वह तेजी से चलने लगी।
पुलिस कर्मचारियों ने दौड़कर महिला को रोका और उसके पास मौजूद बैग की तलाशी देने को कहा। महिला ने बैग की तलाशी देने से इंनकार कर दिया। इससे जीआरपी पुलिस को बैग में कुछ संदिग्ध सामान होने की आशंका हुई। लिहाजा महिला को हिरासत में लेकर थाने में लाकर जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 100, 200 और 500 के नोटों की गड्डियां मिलीं।
महिला नहीं बताई रूपयों की जानकारी
पुलिस ने जब रूपयों को गिना तो उनकी पता चला कि पांच लाख रुपए हैं। जब महिला ने रुपए के संदर्भ में पूछताछ की तो वह महिला यह तक नहीं बता पाई कि उसके बैग में कितने रुपए हैं। महिला के पास एक साथ 5 लाख रुपए कहां से आए और वह किसलिए 5 लाख रुपए लेकर मुंबई जा रही थी, वह कुछ भी नहीं बता पा रही थी?
पुलिस जांच में जुटी
जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव के मुताबिक 27 वर्षीय महिला से प्रारंभिक पूछताछ में केवल इतना पता चला है कि वह मूल रूप से धनवंतरी नगर परसवाड़ा जबलपुर की ही रहने वाली है। उसे किसी व्यक्ति ने ये रुपए मुंबई पहुंचाने के लिए दिए हैं। महिला उस व्यक्ति का नाम और पता तक नहीं दे पाई, जिसने उसे रुपए मुंबई पहुंचाने दिए थे। हालांकि, जीआरपी ने रूपयों को जप्त करने के साथ उस व्यक्ति की खोजबीन भी शुरू कर दी। प्रारंभिक नजर में यह रकम हवाला का नजर आ रहा है और जीआरपी इसकी कड़ी से कड़ी जोड़कर जांच कर रही है। इससे संभव है कि हवाला से जुड़ा कोई रैकेट या व्यापारी तक पुलिस पहुंच सके।
यह भी पढ़ें:
Haji Shahzad Ali: कभी फुटपाथ पर कपड़े बेचता था शहजाद अली, BJP नेता पर गोली चलाकर पाई अटेंशन