मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Guna City News: वीडियो बनाने के चक्कर में हादसा, गोपीसागर डैम में युवक डूबा

बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्त के साथ डैम पर रील बनाने के लिए आया हुआ था, उसी दौरान यह हादसा हुआ।
03:39 PM Nov 18, 2024 IST | Sitaram Raghuwanshi
बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्त के साथ डैम पर रील बनाने के लिए आया हुआ था, उसी दौरान यह हादसा हुआ।

Guna City News: गुना। गुना जिले के गोपीसागर डैम में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्त के साथ डैम पर रील बनाने के लिए आया हुआ था, उसी दौरान यह हादसा हुआ। युवक ने अपने दोस्त से कहा था कि वह तैरना जानता है और जब वह पानी में तैरने जाए तो उसका दोस्त उसका वीडियो बनाए। संभवतया युवक को अंदाजा नहीं था कि पानी ज्यादा गहरा है। वह जैसे ही पानी में कूदा, वह डूबने लगा।

वीडियो बनाने के लिए कूदा था पानी में

अब तक मिली जानकारी के अनुसार शहर के कुसमौदा इलाके में रहने वाले 20 वर्षीय दीपेश लोधा अपने दोस्त के साथ शाम करीब 5 बजे गोपीसागर डैम पर गया था। वहां घूमते हुए वे दोनों डैम के पानी की निकासी वाली साइड पर पहुंचे, जहां से नहर निकलती है और वहां पानी भी काफी गहरा था। दीपेश ने अपने दोस्त से कहा कि वह रील का वीडियो बनाने के लिए पानी में कूदेगा। दीपेश ने अपने दोस्त को यह भी बताया कि उसे तैरना आता है, लेकिन जब वह पानी में कूदा तो उसे गहरे पानी का अंदाजा नहीं था।

युवक के डूबने पर दोस्त ने लोगों से मदद मांगी

दीपेश के दोस्त को तैरना नहीं आता था, इसलिए वह मदद नहीं कर सका। दीपेश जब डूबने लगा, तब उसके दोस्त ने डैम के ऊपर मौजूद लोगों को सूचना दी। दीपेश को बचाने के लिए वे लोग तुरंत नीचे पहुंचे, लेकिन तब तक दीपेश पानी में डूब चुका था। इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया। सूचना (Guna City News) मिलते ही धरनावदा थाना प्रभारी और पुलिस टीम वहां पहुंची। साथ ही गुना से SDERF (Special Disaster Response Force) की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की।

पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की

करीब 20 घंटों तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद गोताखोरों की टीम ने युवक के शव को ढूंढ कर पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने युवक के शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। साथ ही इस मामले (Guna City News) में रिपोर्ट दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:

Ajab Gajab MP: साथ जीने-मरने का किया था वादा, विवाह की 50वीं वर्षगांठ मना बुजुर्ग दंपति ने दुनिया को एक साथ कहा अलविदा

MP Mausam Jankari: एमपी के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, कुछ स्थानों पर बारिश के साथ आ सकता है तूफान

MP Fire Safety Tax: मध्य प्रदेश में फायर सेफ्टी टैक्स लगाने की तैयारी, ऐसे लोगों को भरना पड़ सकता है जुर्माना

Tags :
gopisagar damguna city newsGuna Local NewsGuna NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article