Guna Crime News: बालाजी की प्रतिमा पर गंदगी लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार
Guna Crime News: गुना। जिले के मृगवास में छतरी वाले बालाजी मंदिर की प्रतिमा पर गंदगी लगाने के आरोपी को पुलिस ने गुरुवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम कैलाश शर्मा है, जो मृगवास का निवासी है और स्मैक पीने का आदी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। इस घटना के बाद मृगवास और आसपास के इलाकों में तनाव पैदा हो गया था और कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन भी हुए।
बालाजी प्रतिमा को किया था गंदा
मृगवास के छतरी वाले बालाजी मंदिर से हर मंगलवार को बालाजी का झंडा निकाला जाता है। यह नगर के प्रमुख चौराहों से होते हुए मंदिर पहुंचता है। इस मंगलवार की रात करीब 7:30 बजे जब मंदिर के पुजारी कीर्तन कर रहे थे, तभी कुछ श्रद्धालुओं ने देखा कि बालाजी की प्रतिमा की आंखों पर कुछ गंदगी लगी हुई है। पास जाकर देखने पर पता चला कि यह मैला जैसा पदार्थ था। इससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मंदिर की प्रतिमा को साफ कराया और पट बंद कर दिया।
लोगों में फैला आक्रोश
इस घटना के विरोध में मृगवास के अलावा कुंभराज और धरनावदा में भी बंद का आह्वान किया गया। स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों ने घटना के विरोध में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। कस्बे के मुख्य चौराहे (Guna Crime News) को जाम कर दिया गया और कस्बे में एंट्री करने वाली सड़क को ठेले लगाकर अवरुद्ध कर दिया गया। साथ ही पास में चल रहे रामलीला मंचन को भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। बुधवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया और मृगवास पूरी तरह बंद रहा।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने पहले ही आरोपी कैलाश शर्मा को राउंड अप कर लिया था। गुरुवार को उसे गिरफ्तार किया गया और शाम को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक (SP) संजीव कुमार सिंहा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था और वह अब पुलिस हिरासत में है। गिरफ्तार आरोपी कैलाश शर्मा का नाम सामने आया है, जो मृगवास का निवासी है और स्मैक पीने का आदी है। पुलिस ने उसके खिलाफ धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और मंदिर की पवित्रता को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया है और उसकी जांच जारी है।
यह भी पढ़ें:
Lalbagh Palace Indore: इंदौर के लालबाग पैलेस से जुड़ी खास बातें जो आप भी नहीं जानते होंगे
MP Mohan Govt Action: खनन माफिया के लिए मोहन सरकार का हाई-टेक हथियार, AI, ड्रोन और जियो टैगिंग