मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Guna Crime News: कुएं में मिला नाबालिग का शव, पिता ने ही की थी दुष्कर्म के बाद हत्या

Guna Crime News: गुना। जिले के चांचौड़ा थाना क्षेत्र में कुएं में मिले 8 वर्षीय बच्ची के शव के मामले में पुलिस ने आज उसी के पिता को गिरफ्तार किया है। बच्ची के पिता ने ही उसके साथ दुष्कर्म करके...
05:30 PM Sep 15, 2024 IST | MP First

Guna Crime News: गुना। जिले के चांचौड़ा थाना क्षेत्र में कुएं में मिले 8 वर्षीय बच्ची के शव के मामले में पुलिस ने आज उसी के पिता को गिरफ्तार किया है। बच्ची के पिता ने ही उसके साथ दुष्कर्म करके शव को पत्थरों से बांधकर कुएं में फेंक दिया था। इसके बाद बच्ची को तीन दिनों तक एसडीईआरएफ की टीम नाले में खोजती रही। शनिवार को उसका शव कुएं में तैरता हुआ मिला।

पुलिस ने शव का पीएम कराया तो उसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई। ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस की शक की सुई बच्ची के पिता की ओर घूमी तो पुलिस ने बच्ची का अंतिम संस्कार होते ही पूछताछ के लिए पिता को उठा लिया। पहले तो वह हत्या की बात से पुलिस को गुमराह करा रहा। जब पुलिस ने उसके साथ सख्ती दिखाई तो उसने दुष्कर्म कर बेटी की हत्या करना स्वीकार किया।

पुलिस के लिए थी अनसुलझी गुत्थी

इस बारे में एसडीओपी चांचौड़ा (Guna Crime News) दिव्या सिंह राजावत ने बताया कि कल ही हमें कुएं में पत्थर से बंधा हुआ शव मिला था। यह केस हमारे लिए एक बड़ा चैंलेंज था। शव मिलने के बाद हमने आसपास घरों से पूछताछ की। उसके बाद हमें पता चला कि बच्ची आखिरी समय अपने पिता के साथ देखी गई थी। उसके बाद बच्ची नहीं मिली। उसके बाद हमने बच्ची का अंतिम संस्कार होने के बाद बच्ची के पिता को उठाया और उससे पूछताछ की। क्योंकि उसके बयानों और घरवालों के बयानों में विरोधाभास हुआ। जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि उसने ही खुद की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म कर बच्ची की हत्या कर के कुएं में फेंका था। मेडिकल रिपोर्ट में भी दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।

बेटी से थी पिता को नफरत

बच्ची की मां से भी इस संबंध में बात की गई कि आखिर ऐसी क्या नफरत थी, तो मां ने बताया कि वह चाहता ही नहीं था कि इस घर में बच्ची पैदा हो। जब से बच्ची पैदा हुई थी तभी वह उससे नफरत करता था। अपनी पत्नी से उसने कई बार बोला कि मैं इसे कतई स्वीकार नहीं करूंगा। जब मौका मिलेगा मैं उसे मार दूंगा। पुलिस के अनुसार बच्ची के लापता होने के बाद से ही उसके पिता पर शक था। इस कारण वह दिन भर घर पर ही रहता था। बच्ची के दादा ने ही पूरी कार्रवाई की। पिता ने जांच के दौरान सहयोग भी नहीं किया।

बच्ची के पिता का नहीं सही व्यवहार

गांव वालों से पूछताछ में किसी ने भी उसके प्रति सकारात्मक बात नहीं कही। पूछताछ में पता चला कि आखिरी बार बच्ची को पिता के साथ ही देखा गया था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पहले तौलिया से बच्ची का एक हाथ और पैर बांधा। इसके बाद उसे कुएं में फेंक दिया। इससे पहले उसने खेत पर ले जाकर नाबालिग से दुराचार भी किया था। आरोपी ने बताया कि वह लड़का चाहता था। इस कारण जन्म के बाद से ही बच्ची से नफरत करता था। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

ये भी पढ़ें: जलेबी को लेकर ऐसा संग्राम, 10 रुपए के लिए दुकानदार और ग्राहक में बीच सड़क पर जमकर मारपीट

ये भी पढ़ें: स्कूटी पर नहीं घुमा रहा था पति, तलाक की अर्जी लेकर लोक अदालत में पहुंच गई पत्नी, फिर...

Tags :
Father Killed daughterGuna CrimeGuna Crime NewsGuna NewsGuna Rape CaseMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmadhya pradesh rape casemp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़गुना बच्ची की हत्या कांडगुना में पिता ने किया बच्ची से रेपगुना में पिता ने ही बच्ची को कुएं में फेंकागुना में बच्ची का शव कुएं में मिलामध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article