Guna Fraud News: शहर में दो युवकों द्वारा करोड़ों का फ्रॉड, पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार
Guna Fraud News: गुना। शहर में दो युवकों ने नागरिकों से करोड़ों रूपए का फ्रॉड कर दिया। इन युवकों ने एक कंपनी के नाम पर लोगों से पैसे जमा कराए और उन्हें 20 से 30 प्रतिशत रिटर्न का लालच दिया। शुरुआत में नागरिकों को विश्वास में लेने के लिए छोटे निवेशों पर रिटर्न दिखाया गया लेकिन जैसे-जैसे लोग भरोसा करने लगे तो उन्होंने बड़ी रकम जमा कर दी।
करोड़ों की धोखाधड़ी
यह मामला गुना के लूशन के बगीचे एलेक में एटीएम वाली गली स्थित "एजे ग्रुप ऑफ कंपनीज" से जुड़ा है। यह ग्रुप अजय राव और नीलेश जोशी द्वारा चलाया जाता था। इन दोनों ने नागरिकों को शेयर मार्केट और अन्य बाजारों में निवेश करने का झांसा दिया। नागरिकों के ऑनलाइन खाते भी बनाए गए, जिसमें उनकी जमा रकम बढ़ी हुई दिखाई गई। इसके बाद धीरे-धीरे उन्हें अलग-अलग स्कीम्स में पैसे लगाने का अवसर दिया गया और नागरिकों से और पैसे जमा कराए गए।
Guna : 20 से 30 प्रतिशत रिटर्न का लालच देकर करोड़ों की ठगी
मध्य प्रदेश के गुना शहर में 2 युवकों ने नागरिकों से करोड़ों रुपए का फ्रॉड किया है। इन युवकों ने एक कंपनी "एजे ग्रुप ऑफ कंपनीज" के नाम पर लोगों से पैसे जमा कराए और उन्हें 20 से 30 प्रतिशत रिटर्न का लालच दिया। शुरुआत में… pic.twitter.com/FM3Jx6iJmS
— MP First (@MPfirstofficial) December 8, 2024
भरोसा जीतकर दिया धोखा
कुछ समय तक नागरिकों को रिटर्न मिलता रहा, जिससे उनका भरोसा बढ़ता गया। हाल ही में नागरिकों से और बड़ी रकम जमा करने का आग्रह किया गया। इस पर कई लोगों ने विश्वास में आकर 10 लाख, 20 लाख और यहां तक कि 80 लाख रूपए तक जमा कर दिए। उन्हें यह भरोसा दिलाया गया कि इस निवेश पर अच्छा रिटर्न्स मिलेगा। लेकिन, गुरुवार को जब नागरिकों ने ऑफिस पहुंचने की कोशिश की तो वहां ताला लटका मिला और दोनों युवकों के फोन नंबर भी बंद आ रहे थे।
उनसे संपर्क नहीं होने पर नागरिकों को एहसास हुआ कि उन्हें ठगा गया है। आज लगभग 20 पीड़ित नागरिक कैंट थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि इन दोनों युवकों ने सैकड़ों नागरिकों से ठगी की है। हालांकि, कुछ लोग डर के कारण सामने नहीं आ रहे हैं। नागरिकों का अनुमान है कि दोनों युवकों ने लगभग 30 से 35 करोड़ रूपए का फ्रॉड किया और अब वह फरार हैं।
यह भी पढ़ें: Foreign Currency Seized: इंदौर एयरपोर्ट पर पांच देशों की करेंसी जप्त, आरोपी से पूछताछ जारी