Guna Nagar Palika: नगरपालिका की बैठक में सफाई व्यवस्था पर हंगामा, गेट के पास पड़े कचरे के साथ पार्षदों ने ली सेल्फी

Guna Nagar Palika: गुना। नगरपालिका की बैठक में सफाई व्यवस्था को लेकर भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों ने जमकर नाराजगी जाहिर की।
guna nagar palika  नगरपालिका की बैठक में सफाई व्यवस्था पर हंगामा  गेट के पास पड़े कचरे के साथ पार्षदों ने ली सेल्फी

Guna Nagar Palika: गुना। नगरपालिका की बैठक में सफाई व्यवस्था को लेकर भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों ने जमकर नाराजगी जाहिर की। बैठक में सफाई कर्मियों की संख्या को लेकर असमानता का मुद्दा गरमाया रहा। किसी वार्ड में केवल 2 सफाई कर्मी हैं तो किसी वार्ड में 20 सफाई कर्मी तैनात हैं, जिसे लेकर पार्षदों ने जमकर बहस की।

सेल्फी प्वाइंट पर बहस

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष पति अरविंद गुप्ता माइक से बोलकर पार्षदों की बातों को दबाने की कोशिश करते नजर आए। वहीं, बैठक में डेढ़ करोड़ रूपए के सेल्फी प्वाइंट बनाने के प्रस्ताव पर भी बहस छिड़ी। कांग्रेस के पार्षदों ने सफाई व्यवस्था सुधारने की मांग करते हुए सेल्फी प्वाइंट की योजना को लेकर आपत्ति जताई। बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस पार्षद जब नगर पालिका गेट से बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि गेट के पास ही कचरे का ढेर पड़ा हुआ है। इस पर पार्षदों ने व्यंग्य करते हुए कहा, "गुना में 10 सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने की योजना है, जिसमें से एक यह भी हो सकता है। यह कचरा ही नगरपालिका की सफाई व्यवस्था की असलियत दिखाता है।"

कचरे के पास खड़े होकर सेल्फी

कई पार्षदों ने गेट के बाहर पड़े कचरे के पास खड़े होकर सेल्फी ली और इसे सफाई व्यवस्था पर एक कटाक्ष बताया। कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि जब नगरपालिका के बैठक हॉल के गेट पर ही इतना कचरा है, तो शहर के बाकी हिस्सों की स्थिति क्या होगी? बैठक में सफाईकर्मियों की नियुक्ति में सुधार और नगर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग प्रमुख रूप से उठी। पार्षदों ने स्पष्ट किया कि जब तक सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी, नगरवासियों को इस समस्या से राहत नहीं मिलेगी।

यह भी पढ़ें:

Gwalior Fraud Case: BSF कैंटीन में सप्लाई पार्टनर बनाने के नाम पर ट्रांसपोर्टर से 47 लाख की धोखाधड़ी, ऐसे जालसाजों से सावधान

Indore Bank Fraud Case: बैंक कर्मचारियों ने ग्राहकों के खाते से की ऑनलाइन शॉपिंग, 3 गिरफ्तार

Tags :

.