Guna News: मानस भवन की छत से कूदा नशेड़ी युवक तारों से झुलसा, डीएम-एसपी को दे रहा था गाली

Guna News: गुना। शहर के मुख्य बाजार में एक नशे में धुत युवक का हाई वोल्टेज देखने को मिला। युवक कलेक्टर और एसपी का नाम लेकर उन्हें गाली दे रहा था। जिस बिल्डिंग की छत पर युवक चढ़ा हुआ था...
guna news  मानस भवन की छत से कूदा नशेड़ी युवक तारों से झुलसा  डीएम एसपी को दे रहा था गाली

Guna News: गुना। शहर के मुख्य बाजार में एक नशे में धुत युवक का हाई वोल्टेज देखने को मिला। युवक कलेक्टर और एसपी का नाम लेकर उन्हें गाली दे रहा था। जिस बिल्डिंग की छत पर युवक चढ़ा हुआ था वह मानस भवन की बताई जा रही है। नशेड़ी युवक आज सुबह से ही ड्रामा कर रहा था। अचानक उसने छत से छलांग लगा दी, जिसके बाद वह सीधा बिजली के तारों पर गिरा और झुलस गया।

मानस भवन की छत पर चढ़ा नशेड़ी युवक

गुना शहर के लक्ष्मीगंज स्थित मानस भवन बिल्डिंग से एक मामला सामने आया है। यहां अल सुबह एक युवक बिल्डिंग की छत पर चढ़ गया। बिल्डिंग की छत पर बाउंड्री वॉल नहीं थी और वह कॉर्नर पर खड़े होकर जोर-जोर से चिल्ला रहा था। युवक के एक हाथ में डंडा और दूसरे हाथ में पत्थर था। वह लगातार कलेक्टर और एसपी को अपशब्द बोले जा रहा था और कह रहा था कि यहां आओ। यह हंगामा काफी देर तक चलता रहा और किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।

मौके पर पहुंची पुलिस

व्यक्ति की पहचान कल्लू लोधा के रूप में हुई है, जो की श्री साई नाथ मंदिर में चौकीदारी का काम करता था। पुलिस को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची और उसे समझाने की काफी कोशिश की लेकिन युवक ने कुछ भी समझने की जगह हंगामा और तेज कर दिया। काफी देर हंगामा करने के बाद युवक ने छत से छलांग लगा दी और वह बिजली के तारों से टकराते हुए नीचे गिर गया। बिजली के तारों से टकराने से युवक बुरी तरह झुलसने के कारण बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें: 

Katni City News: GRP थाना प्रभारी ने की नाबालिग लड़के और उसकी दादी की पिटाई, पीड़ितों से मिलेंगे जीतू पटवारी, सरकार पर भी बोला हमला

Seoni City News: भाजपा नेता पर लगा पुलिसकर्मी से अभद्रता का आरोप, आदिवासी समाज ने की कार्यवाही की मांग

Tags :

.