Guna News: टायर चेक करते वक्त ट्रक चालक की दर्दनाक मौत, गुमटी हटाने के मामले ने पकड़ा तूल
Guna News: गुना। म्याना थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब ट्रक चालक नरेंद्र गौतम (निवासी अंबेडकर नगर, उत्तर प्रदेश) अपने वाहन के टायरों की जांच कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, नरेंद्र गौतम पुणे से दिल्ली की ओर ट्रक लेकर जा रहे थे। म्याना ओवरब्रिज पार करने के बाद उन्होंने सर्विस रोड पर ट्रक खड़ा किया और टायर चेक करने लगे। इसी दौरान सरिया से लदी एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि नरेंद्र गौतम की मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी हुआ फरार
हादसे के बाद पिकअप वाहन चालक घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस हादसे की खबर से मृतक के परिवार में शोक की लहर है। नरेंद्र गौतम अपने परिवार के मुख्य कमाने वाले सदस्य थे और उनकी असमय मृत्यु से परिवार पर गहरा आघात पहुंचा। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और मामले की जांच शुरू कर दी है। पिकअप वाहन की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। यह हादसा सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों से जुड़े खतरों की ओर एक गंभीर चेतावनी है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे सड़क पर सतर्कता बरतें।
गुमटियां हटाने का जोरदार विरोध
प्रदेश सरकार के आदेश से मध्य प्रदेश के सभी जिलों में लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है। गुना के बीज निगम की जमीन पर स्थापित गुमटियों को हटाने की खबरों ने गुमटी संचालकों में भय और असमंजस की स्थिति पैदा कर दी। गुमटी संचालकों ने कलेक्टर, तहसीलदार और नगर पालिका सीएमओ से अपील की है कि उनकी गुमटियों को न हटाया जाए। क्योंकि, यही उनके परिवार के भरण-पोषण का एकमात्र साधन है। गुमटी संचालकों का कहना है कि उनकी आजीविका पूरी तरह से इन गुमटियों पर निर्भर है। यदि प्रशासन इन्हें हटा देता है तो उनके परिवारों के लिए रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। अब देखना होगा कि प्रशासन गुमटी संचालकों की इस अपील पर क्या निर्णय लेता है?
यह भी पढ़ें:
Gwalior Rape Case: सगाई तुड़वाने की धमकी देकर नाबालिग छात्रा से किया रेप, आरोपी गिरफ्तार
Jabalpur Rape News: आठवीं की छात्रा का रेप कर वीडियो बनाया, फिर ब्लैकमेल कर ऐंठे 16000 रुपए