Guna Nisabled News: 300 रूपए के दिहाड़ी मजदूर की पीठ पर लदकर दिव्यांग पहुंचा कलेक्ट्रेट

Guna Nisabled News: गुना कलेक्ट्रेट में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सभी को हैरान कर दिया। एक व्यक्ति अपनी पीठ पर दिव्यांग को लादकर घूम रहा था।
guna nisabled news  300 रूपए के दिहाड़ी मजदूर की पीठ पर लदकर दिव्यांग पहुंचा कलेक्ट्रेट

Guna Nisabled News: गुना। जिला कलेक्ट्रेट में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सभी को हैरान कर दिया। एक व्यक्ति अपनी पीठ पर एक दिव्यांग शख्स को लादकर घूम रहा था। यह दिव्यांग शख्स अपनी खराब हो चुकी ट्रायसाइकिल के बदले नई ट्रायसाइकिल की मांग करने 300 रूपए के मजदूर की पीठ पर आया था। जिसने भी यह सीन देखा वह हक्का-बक्का ही रह गया।

मजदूर की पीठ पर दिव्यांग

जानकारी के अनुसार आरोन ब्लॉक के ग्राम पंचायत चौपना के तारपुर निवासी शिवराज सिंह राजपूत 80 फीसदी दिव्यांग हैं। पहले उनके पास एक ट्रायसाइकिल थी, जिसकी मदद से वह अपने काम खुद कर लेते थे। लेकिन कुछ दिन पहले उनकी ट्रायसाइकिल खराब हो गई और अब वह पूरी तरह से खराब हो चुकी है। इस वजह से शिवराज किसी की मदद के बिना कहीं नहीं जा पा रहे हैं। इस मुश्किल में शिवराज ने अपने गांव के ही एक व्यक्ति हरनाम सिंह को 300 रूपए रोजाना मजदूरी पर रख लिया। हरनाम सिंह शिवराज को अपनी पीठ पर लादकर बाजार और अन्य जगहों पर ले जाता है। मंगलवार को भी जनसुनवाई में आवेदन देने के लिए शिवराज को अपनी पीठ पर लादकर ही हरनाम सिंह लाया था।

ट्रायसाइकिल के लिए आवेदन

शिवराज ने बताया कि वह पहले भी जनसुनवाई में अपनी खराब ट्रायसाइकिल के लिए आवेदन दे चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। अब वह चाहते हैं कि उन्हें एक नई ट्रायसाइकिल दी जाए ताकि वह फिर से आत्मनिर्भर बन सकें। शिवराज और हरनाम सिंह को इस तरह देखकर लोग बहुत भावुक हो गए। उन्हें शिवराज की मुश्किल स्थिति पर बहुत दुख हुआ और उन्होंने प्रशासन से शिवराज की मदद करने की अपील की।

यह भी पढ़ें:

Road Accident Gwalior: ग्वालियर में देखने को मिला रफ्तार का कहर, 12 घंटे में तीन की मौत

Morena Crime News: रिटायर्ड फौजी ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, खुद को भी मारी गोली, बच्चों ने भागकर बचाई जान

Tags :

.