मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Guna Police News: ट्रैफिक पुलिस की गजब पहल, किया ऐसा नाटक कि राह चलते थम गए लोग

नाटक के दौरान कलाकारों ने सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं की वजहों और उनके परिणामों को भी मजाकिया लेकिन गंभीर अंदाज में प्रस्तुत किया।
07:20 PM Jan 19, 2025 IST | Sunil Sharma

Guna Police News: गुना। सड़क सुरक्षा माह के तहत ट्रैफिक पुलिस गुना ने जनजागरूकता के उद्देश्य से एक खास नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस आयोजन में मुखौटा कला मंच के कलाकारों ने अपनी अनूठी प्रस्तुति के माध्यम से जनता को ट्रैफिक नियमों का महत्व समझाया। कार्यक्रम शहर के एबी रोड पर गायत्री मंदिर के बाहर आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

नुक्कड़ नाटक के जरिए समझाए ट्रैफिक नियम

कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति को बेहद रचनात्मक और आकर्षक तरीके से पेश किया। गानों और ढोलक की धुन पर ट्रैफिक नियमों को न सिर्फ गाया बल्कि उन्हें अभिनय के जरिए समझाने का प्रयास किया। नाटक में हेलमेट पहनने, गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने, रेड लाइट जंप न करने और शराब पीकर वाहन न चलाने जैसे संदेशों को प्रमुखता से दर्शाया गया।

लापरवाही की अंजाम भी बताया

नाटक के दौरान कलाकारों ने सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं की वजहों और उनके परिणामों को भी मजाकिया लेकिन गंभीर अंदाज में प्रस्तुत किया। दर्शकों को यह बताया गया कि कैसे छोटे-छोटे नियमों का पालन करके बड़े हादसों से बचा जा सकता है।

कार्यक्रम में मौजूद ट्रैफिक पुलिस (Guna Police News) अधिकारियों ने भी इस पहल की सराहना की और नागरिकों से अपील की कि वे सड़क पर हमेशा सतर्क रहें और नियमों का पालन करें। अधिकारियों ने कहा, "यह नाटक केवल मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि हर नागरिक को जिम्मेदार बनाने के लिए है। ट्रैफिक नियमों का पालन करना केवल कानून का हिस्सा नहीं है, बल्कि यह हमारी और हमारे परिवार की सुरक्षा से जुड़ा है।"

नुक्कड़ नाटक से राहगीरों ने ली प्रेरणा

दर्शकों ने नाटक को बड़ी उत्सुकता से देखा और कलाकारों के संदेशों की जमकर सराहना की। नाटक के अंत में कई दर्शकों ने यह वादा किया कि वे न केवल खुद ट्रैफिक (Guna Police News) नियमों का पालन करेंगे, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। इस आयोजन ने शहर में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि सड़क सुरक्षा के तहत ऐसे कई और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

(गुना से सीताराम रघुवंशी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Police News: ग्वालियर पुलिस का बड़ा कारनामा, ढूंढ निकाले 1.60 करोड़ रुपए के चोरी हुए मोबाइल

Policeman Viral Video: नशे में चूर पुलिसकर्मी ने की अपनी कार पर पेशाब, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Jabalpur Police News: चोर को गुमशुदा बताकर पुलिस ने लगवाए पोस्टर तो वारदात का हुआ खुलासा

Tags :
guna city newsguna policeGuna Police NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Traffic policetraffic safety tipsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article