मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Guna Road Accident: श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पलटी, दो की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल

गुना जिले के कंचनपुरा गांव से लगभग 40 श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर राजस्थान के बारां जिले स्थित गूगोर वाली माता मंदिर के दर्शन के लिए रवाना हुए थे।
02:38 PM Feb 06, 2025 IST | Sunil Sharma
गुना जिले के कंचनपुरा गांव से लगभग 40 श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर राजस्थान के बारां जिले स्थित गूगोर वाली माता मंदिर के दर्शन के लिए रवाना हुए थे।

Guna Road Accident: गुना। मध्य प्रदेश में गुना जिले के फतेहगढ़ इलाके में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होने की खबर है। राजस्थान के प्रसिद्ध गूगोर वाली माता मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में एक बुजुर्ग और एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

चालक का नियंत्रण छूटते ही पलट गई ट्रॉली

अब तक मिली जानकारी के अनुसार गुना जिले के कंचनपुरा गांव से लगभग 40 श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर राजस्थान के बारां जिले स्थित गूगोर वाली माता मंदिर के दर्शन के लिए रवाना हुए थे। जैसे ही ट्रॉली किशनपुरा के पास एक मोड़ पर पहुंची, अचानक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और ट्रॉली पलट गई। सड़क दुर्घटना (Guna Road Accident) के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। कई श्रद्धालु ट्रॉली के नीचे दब गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। ग्रामीणों और पुलिस टीम ने मिलकर घायलों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया।

प्रशासन ने शुरू की दुर्घटना की जांच

गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं का जिला अस्पताल में इलाज जारी है, जबकि अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा, एडीएम अखिलेश जैन जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है और घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करवाई जा रही है। प्रशासन ने हादसे (Guna Road Accident) की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रॉली तेज रफ्तार में थी, जिससे मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि क्या ट्रॉली में क्षमता से अधिक लोग सवार थे, जिससे संतुलन बिगड़ गया।

गूगोर वाली माता के मंदिर में दूर-दूर से आते हैं भक्त श्रद्धालु

राजस्थान के बारां जिले में स्थित गूगोर वाली माता मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था का बड़ा केंद्र है। हर साल माघ महीने में यहां एक महीने का विशाल मेला लगता है, जिसमें मध्य प्रदेश के गुना, अशोकनगर और अन्य जिलों से हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। यह दल भी मेले में शामिल होने के लिए रवाना हुआ था, लेकिन रास्ते में ही यह भयानक हादसा हो गया।

(गुना से सीताराम रघुवंशी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Shivpuri Road Accident: श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, 5 की मौत, 16 गंभीर रूप से घायल

Sagar Road Accident: अस्पताल में भर्ती पत्नी को खाना देने जा रहे युवक की दर्दनाक मौत, 3 दिन पहले बना था बच्ची का पिता, बेटे की भी मौत

DSP Car Accident: तेज रफ्तार पिकअप ने डीएसपी की गाड़ी को मारी टक्कर, आईसीयू में भर्ती

Tags :
guna city newsGuna NewsGuna Road accidentMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Road AccidentMP trolly accidentroad accident in MPएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article