Guna Student Suicide: जेईई एडवांस की तैयारी कर रहे गुना के छात्र ने कोटा में किया सुसाइड

राजस्थान के कोटा में रहकर जेईई एडवांस की कोचिंग कर रहे गुना जिले के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है।
guna student suicide  जेईई एडवांस की तैयारी कर रहे गुना के छात्र ने कोटा में किया सुसाइड

Guna Student Suicide: गुना। राजस्थान के कोटा में रहकर जेईई एडवांस की कोचिंग कर रहे गुना जिले के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है। मृतक छात्र का नाम अभिषेक लोधा बताया जा रहा है। अभिषेक गुना जिले के बमोरी क्षेत्र के बोहरा गांव के पास अचारपुरा गांव का निवासी था। उसने आत्महत्या के पूर्व एक सुसाइड नोट भी लिख कर छोड़ा है। सुसाइड नोट में उसने लिखा है, "मैं पढ़ाई नहीं कर पाया....... आईएम सॉरी।"

फांसी के फंदे पर लटक कर दे दी जान

अब तक मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक का परिवार गुना में रहता है तथा वह कोटा में रहकर जेईई एडवांस की तैयारी कर रहा था। उसकी लाश उसके कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। छात्र द्वारा आत्महत्या (Guna Student Suicide) किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

परिवार ने बताया, पढ़ाई में था होशियार

मृतक छात्र के बड़े भाई अभिषेक लोधा के बड़े भाई अजय लोधा ने कहा कि वह पढ़ाई में होशियार था। वह अपने सुसाइड नोट में लिखकर गहया है कि मैं पढ़ाई नहीं कर पाया... आईएम सॉरी। परिजनों ने बताया कि 12वीं कक्षा में उसके 90 फीसदी मार्क्स थे। वह खुद की मर्जी से कोटा में जेईई एडवांस की पढ़ाई करने आया था।

जब परिजनों का फोन नहीं उठाया तो आत्महत्या का पता चला

उसके परिजन नियमित रूप से उससे बात किया करते थे। बुधवार को भी परिजनों ने उसे कई बार फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। इस पर परिजनों ने संचालक को फोन कर इस बारे में बताया। संचालक ने खिड़की के अंदर से देखा तो अभिषेक फंदे पर लटका हुआ था। परिजनों की अनुमति पर ही गेट खोलकर उसके शव को बाहर निकाला गया।

कमरे में नहीं थी एंटी हैंगिंग डिवाईस

विज्ञान नगर थाना प्रभारी मुकेश मीणा ने कहा कि छात्र अभिषेक लोधा ने पंखे के फंदा बांधकर सुसाइड (Guna Student Suicide) किया है। छात्र ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था जिसमें उसने पढ़ाई के तनाव के बारे में बात की है। कमरे के अंदर पंखे में एंटी हैंगिंग डिवाइस नहीं मिली है। इसलिए इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन को कार्रवाई करने की अपील करेगी।

छात्रों में बढ़ता मानसिक तनाव है बड़ा कारण

इस घटना ने कोटा में पढ़ाई कर रहे छात्रों की मानसिक स्थिति और दबाव को लेकर फिर से गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कोटा में घटी यह घटना प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों पर बढ़ते दबाव और मानसिक तनाव की ओर इशारा करती है। गौरतलब है कि पहले भी कोटा में इस तरह के कई मामले सामने आई हैं जिनमें छात्रों ने अत्यधिक पढ़ाई का प्रेशर नहीं झेल पाने या अन्य कारणों के चलते आत्महत्या (Guna Student Suicide) की हैं।

यह भी पढ़ें:

Indore Boy Suicide: लेडी कॉन्स्टेबल के घर जाकर छात्र ने की आत्महत्या, 5 पेज के सुसाइड नोट में लिखी यह बात

MP Mohan Cabinet Meeting: 2025 की पहली मोहन कैबिनेट बैठक के बड़े फैसले, अब किसानों की आय होगी दोगुनी!

Cold Wave in MP: मध्य प्रदेश में ठंड प्रचंड, 29 जिलों में घने कोहरे और 11 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट

Tags :

.