Gwalior Accused Arrested: NTPC कर्मचारी और परिवार पर 80 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Gwalior Accused Arrested: ग्वालियर। ग्वालियर। शहर की पुलिस ने छत्तीसगढ़ कोरबा के NTPC विभाग में पदस्थ कर्मचारी और उसकी पत्नी, बेटे को गिरफ्तार किया है। कारोबारी को बातों में फंसा कर 8 ट्रक गेहूं और एफसीआई अप्रूवल के नाम पर 15 लाख रुपए लेकर 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी। इसकी उसने तीनों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। तभी से यह फरार थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी।
फर्जीवाड़ा करके फरार थे आरोपी
दरअसल, बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के विनय नगर सेक्टर चार में रहने वाले गिरीश मित्तल का मित्तल ट्रेडर्स के नाम से फर्म है। गिरीश गेहूं और आटे से जुड़ा कारोबार करते हैं। ऑनलाइन पोर्टल के जरिए उनसे छत्तीसगढ़ के कोरबा निवासी अनिल पालीवाल जो NTPC विभाग में कर्मचारी हैं, से संपर्क किया। इस दौरान उसने बताया कि वह आटा का कारोबार करता है और उसकी हर्ष एन्टरप्राइसेज के नाम से फर्म है। वह पहले इंदौर से गेहूं खरीदता था। लेकिन अब उसे मुरैना और ग्वालियर के आसपास का गेहूं चाहिए। इस बात पर दोनों के बीच डील तय हुई। जिसके बाद गिरीश कोरबा गए तो व्यापारी ने उन्हें अपनी फैक्ट्री और कारोबार दिखाया। इसके बाद दोनों के बीच बात बन गई।
अप्रूवल के नाम पर लिए लाखों रूपए
गिरीश ने ग्वालियर से बीते 1 अगस्त से 8 सितंबर 2023 तक 8 ट्रक गाड़ी गेहूं भेजा। फिर एफसीआई अप्रूवल के नाम पर 15 लाख रुपए उससे ले लिए। मित्तल ट्रेडर्स के मालिक गिरीश ने एक करोड़ का गेहूं हर्ष एन्टरप्राइसेज को भेजा था। जिसके बाद आरोपी फर्म के मालिक रेखा पालीवाल और उनका बेटा हर्ष पालीवाल ने उन्हें 20 लाख रुपए का भुगतान किया। लेकिन बाकी की रकम देने के लिए पति-पत्नी और बेटा पलट गए।
जिस पर आरोपी ने कारोबारी को टालना शुरू किया और फिर रकम लौटाने का सिर्फ वादा करता रहा। आखिर में उसने मित्तल ट्रेडस के 80 लाख रूपए रोक लिया और फिर रूपए नहीं दिए। अपने साथ हुए इस धोखे के बाद कारोबारी ने इसकी शिकायत थाने में थी। पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर अनिल पालीवाल, पत्नी रेखा पालीवाल और हर्ष पालीवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। तीनों को पुलिस छत्तीसगढ़ कोरबा से 10 महीने बाद गिरफ्तार कर ग्वालियर कर ले आई। यहां थाने पर उनके खिलाफ कागजी कार्रवाई कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई।
ये भी पढ़ें: पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ वकीलों ने खोला मोर्चा, आरोपी किसानों की पैरवी नहीं करेगा MP High Court बार एसोसिएशन
ये भी पढ़ें: Lady Cry Collectorate: कलेक्ट्रेट में फफक-फफक कर रोई महिला, पीड़ा सुन कलेक्टर ने दिलाया न्याय का भरोसा