ग्वालियर में गोलीबारी पर प्रभारी मंत्री की चेतावनी, गुटखा, सिगरेट और चाय की दुकानें रात 9 बजे बंद

Gwalior Crime News ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में इन दिनों बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है। यह वजह है कि बदमाश आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ग्वालियर की चरमराती...
ग्वालियर में गोलीबारी पर प्रभारी मंत्री की चेतावनी  गुटखा  सिगरेट और चाय की दुकानें रात 9 बजे बंद

Gwalior Crime News ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में इन दिनों बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है। यह वजह है कि बदमाश आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ग्वालियर की चरमराती व्यवस्था को देखते हुए राजधानी भोपाल में शासन और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। ग्वालियर के प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जल्द से जल्द सलाखों के पीछे

आए दिन ग्वालियर में गोलीबारी से दहशत में लोग

वहीं, ग्वालियर में बढ़ते अपराध पर सरकार सख्त हो गई है। शहर में आए दिन गोलीबारी के बाद प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने पहली बार कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा,  "ग्वालियर में कुछ होता है तो असर पूरे प्रदेश पर पड़ता है। अपराधी सड़क पर नहीं, सलाखों के पीछे दिखने चाहिए। जहां ज्यादा आपराधिक घटना हो रही हैं, वहां थाना प्रभारी बीट प्रभारी की जवाबदेही तय करें। आंकड़े कम होने से कोई मतलब नहीं, अपराध हो रहा है यह बड़ी और गंभीर बात है। सिलसिलेवार घटना, मंत्री के साथ मारपीट की घटना से ग्वालियर कलंकित हो गया है। जल्द से जल्द शहर में अपराध पर लगाम लगने चाहिए।"

ग्वालियर में रात 9 बजे के बाद गुटखा, सिगरेट चाय दुकान  बंद

ग्वालियर में कानून व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर प्रभारी मंत्री (Gwalior Minister in charge Tulsi Silavat) ने महत्वपूर्ण बैठक की। शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने अधिकारियों के साथ बैठक में सख्त निर्देश दिए। वहीं, प्रभारी मंत्री से बातचीत के बाद निगम आयुक्त अमन वैष्णव ने निर्देश दिए कि अब रात 9:00 बजे के बाद शहर में गुटखा, सिगरेट और चाय की गुमटी बंद (Gwalior Crime News) रहेंगी। निगम आयुक्त ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य इन स्थानों पर असामाजिक तत्वों को एकत्रित होने से रोकना है।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भोपाल तक हड़कंप, प्रभारी मंत्री ने दिए सख्त निर्देश- अपराधी सड़क पर नहीं सलाखों के पीछे दिखने चाहिए

ये भी पढ़ें: Gwalior Murder News: घर के बाहर खटिया पर सो रही मां-बेटी को मारी गोली, मां की मौत, बेटी घायल

Tags :

.