Gwalior Crime News: बहन से बात करने की सजा! सरप्राइज प्लान के बहाने नाबालिग को चप्पल और बेल्ट से पीटा
Gwalior Crime News ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर की डबरा में एक नाबालिग छात्रा को बंधक बनाकर बेल्ट और चप्पलों से पिटाई का गंभीर मामला सामने आया है। नाबालिग की पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियो में कुछ नाबालिग छात्र एक नाबालिग लड़के की हाथ पकड़ कर उसकी पिटाई (Minor Boy Beaten in Gwalior) कर रहे हैं। नाबालिग की पीठ पर चप्पल और बेल्ट से ताबड़तोड़ वार कर रहे हैं। पिटाई के साथ-साथ गाली-गलौज भी कर रहे हैं।
ग्वालियर ने नाबालिग की बेल्ट और चप्पल से पिटाई
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पूरी घटनाक्रम ग्वालियर जिले की डबरा स्थित साईं विहार कॉलोनी की है।जानकारी के अनुसार, हमलावर छात्र को अपनी बहन से बात करने की बात कहते हुए पिटाई करते रहे। आरोपी नाबालिग लड़कों ने सरप्राइज प्लान के बहाने बुलाया, जब बुलाए गए स्थान पर नाबालिग पहुंचा तो आरोपी उसे बंधक बनाकर अपने साथ ले गए। आरोपी लड़कों ने पूछा (Gwalior Crime News) कि वह उनकी बहन से बात क्यों करता है तो पीड़ित छात्र ने मना किया कि वह किसी की बहन से बात नहीं करता है। इसके बावजूद घर ले जाकर पीड़ित की बेरहमी से पिटाई की। पीड़ित की हाथ पकड़कर लड़की ने कई चांटे और चप्पलों से लगातार पिटाई की उसके बाद लड़की के भाई और उसके दोस्तों ने बेरहमी से चप्पल और बेल्ट से पिटाई की।
मना करने के बावजूद करते रहे नाबालिग की पिटाई
नाबालिग आरोपी यही नहीं रुके मारपीट करने के बाद पीड़ित को धमकी दी कि यदि इस घटनाक्रम के बारे में किसी को बताया और बहन से दोबारा बात की तो जान से मार देंगे। पूरी घटनाक्रम का 1 मिनट 22 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पीड़ित छात्र बार-बार यही कह रहा है कि उसने कुछ नहीं किया न ही किसी से फोन पर बात की है। वीडियो देख विचलित हो सकते हैं इसलिए एक जिम्मेदार संस्थान होने के नाते हम वीडियो नहीं दिखा सकते।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों ही पक्ष नाबालिग है। ऐसे में मामला दर्ज कर नोटिसेबल अपराध होने पर आरोपियों को नोटिस देकर तलब किया गया है। मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस तफ्तीश में जुटी है।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: MP Saurabh Sharma: काले धन के कुबेर सौरभ शर्मा ने किया सरेंडर, वकील ने बताया जान का खतरा
ये भी पढ़ें: Congress Mhow Rally: महू रैली में कांग्रेसियों को बासा भोजन!, बीजेपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाल खींची टांग