Gwalior Crime News: पोहे के बजाय काजू-बादाम खाने को दिए तो नवविवाहिता ने कर ली आत्महत्या!

Gwalior Crime News: ग्वालियर। स्वाद में बेहद चटपटा और स्वादिष्ट लगने वाला पोहा आप सभी ने खाया होगा। लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि खाने के लिए पोहा ना मिलने पर कोई आत्महत्या जैसा कदम उठा सकता है। जी...
gwalior crime news  पोहे के बजाय काजू बादाम खाने को दिए तो नवविवाहिता ने कर ली आत्महत्या

Gwalior Crime News: ग्वालियर। स्वाद में बेहद चटपटा और स्वादिष्ट लगने वाला पोहा आप सभी ने खाया होगा। लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि खाने के लिए पोहा ना मिलने पर कोई आत्महत्या जैसा कदम उठा सकता है। जी हां, ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला ग्वालियर में सामने आया है। यहां एक नवविवाहिता ने अपने पति से पोहा बनाकर खिलाने की इच्छा जाहिर की। लेकिन पति ने पोहा बनाकर नही खिलाया तो उसने फांसी लगाकर आत्महत्या (Gwalior Crime News) कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पति के पोहा नहीं बनाने से थी नाराज

दरअसल यहां पूरा मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है। यहां मुरार थाना क्षेत्र के एमएस चौराहे के पास रहने वाले बालकिशन जादौन की शादी करीब एक वर्ष पहले कविता नाम की युवती से हुई थी। नवविवाहिता कविता ने अपने पति से पोहा खाने की इच्छा जताई और फिर उसे पोहा बनाकर खिलाने के लिए कहा। परन्तु कविता के पति बालकिशन ने पोहा नहीं बनाया बल्कि उसे ड्राई फ्रूट खाने के लिए दे दिए।

पति की इस हरकत से नाराज होकर कविता दूसरे कमरे में चली गई। जब काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं निकली तो पति ने कमरे के अंदर जाकर उसे देखा। कमरे के अंदर पत्नी कविता फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। पत्नी को इस हालत में देख पति के होश उड़ गए। तुरंत ही उसने इस घटना की सूचना पत्नी के परिजनों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को पति ने पूरा वाकया बताया। पुलिस ने मृतक कविता के शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस लेगी मायके पक्ष का बयान, फिर करेगी आगे की कार्रवाई

एएसपी निरंजन शर्मा ने कहा कि यह मुरार थाना क्षेत्र का मामला (Gwalior Crime News) है। पुलिस को पति ने बताया था कि दोनों पति-पत्नी के बीच पोहा न बनने पर विवाद हुआ था इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली थी। ऐसे में परिवार के अन्य लोगों के साथ मृतका के मायके पक्ष के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Rajgarh Crime News: चोरी करने घुसे थे चोर, सोना-चांदी चुराने के बाद मैगी बनाकर खाई, बर्तन भी धोकर वापिस रखे

MP Lahsun Mandi Bhav: लहसुन बना रॉकेट, महंगे भाव के चलते आम आदमी की थाली से हुआ गायब

Unified Pension Scheme: MP के 7 लाख कर्मचारियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी, सरकार देगी नई पेंशन स्कीम की सौगात

Tags :

.