Gwalior Crime News: मसाज पार्लर की आड़ में चला रहे थे सेक्स रैकेट, 1 से 5 हजार तक में होती थी बुकिंग, क्राइम ब्रांच का एक्शन

Gwalior Crime News: ग्वालियर। शहर की पुलिस ने मसाज पार्लर पर छापामार कार्रवाई कर उसकी आड में चल रहे सेक्स रैकेट को पकड़ा।
gwalior crime news  मसाज पार्लर की आड़ में चला रहे थे सेक्स रैकेट  1 से 5 हजार तक में होती थी बुकिंग  क्राइम ब्रांच का एक्शन

Gwalior Crime News: ग्वालियर। शहर की पुलिस ने मसाज पार्लर पर छापामार कार्रवाई कर उसकी आड में चल रहे सेक्स रैकेट को पकड़ा। पुलिस को मसाज पार्लर पर आपत्तिजनक सामग्री के साथ-साथ दो कस्टमर और 6 लड़कियां मिली हैं। यह 6 लड़कियां बंगाल, दिल्ली, आगरा, मथुरा और ग्वालियर की हैं। यहां कस्टमरों से 1 हजार से लेकर 5 हजार रूपए कैश और ऑनलाइन डीलिंग कर इस धंधे को चलाया जा रहा था। पुलिस ने वूमेन ट्रैफिकिंग होने की आशंका को जताते हुए गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी।

मसाज पार्लर की आड़ में गंदा काम

दरअसल, ग्वालियर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि सिटी सेंटर स्थित पटेल नगर में "द हीलिंग हैंड मसाज थेरेपी" के नाम से मसाज पार्लर चलाया जा रहा है। इसकी आड़ में सेक्स रैकेट का कारोबार जोर-शोरों पर चल रहा है। इस सूचना पर एसपी ने क्राइम ब्रांच ASP कृष्ण लालचंदानी के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्रवाई करने के लिए भेजा। जहां टीम ने मसाज पार्लर पर एक अपने व्यक्ति को ग्राहक बनाकर पहुंचाया और उसके द्वारा पुष्टि होने पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। मसाज पार्लर पर मौजूद छह लड़कियां टीम को मिली।

पुलिस हिरासत में पार्लर संचालक और मैनेजर

इसके साथ ही दो कस्टमर, मैनेजर और पार्लर संचालक को मौके से हिरासत में ले लिया। जब पुलिस ने पार्लर की जांच पड़ताल की तो वहां से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल, हिसाब-किताब की डायरी और नगद रूपए बरामद किए। पुलिस ने मैनेजर से पूछताछ की तो उसने अपना नाम देवेंद्र शर्मा और निवासी मुंबई का होना बताया। उसने बताया कि वह 25 हजार में यहां नौकरी करता है और इस पार्लर को प्रतेश चौरसिया निवासी ग्वालियर ने किराए पर दिया है। इसके साथ ही लड़कियों से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि वहां एक बंगाल, एक दिल्ली, एक आगरा, एक मथुरा और दो ग्वालियर की रहने वाली हैं।

मसाज के नाम पर करा रहे थे धंधा

पुलिस को मैनेजर और संचालक ने बताया कि यहां पार्लर पर आने वाले कस्टमरों से मसाज के नाम पर 1000 से लेकर 5000 में सौदा तय करते थे। पार्लर पर अलग-अलग जगह की रहने वाली लड़कियां मिलने से पुलिस को वूमेन ट्रैफिकिंग होने की आशंका जताई। फिलहाल, पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर थाने पहुंचा दिया। जहां एक-एक कर सभी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को आशंका है पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा हो सकता है। आगे की कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें:

Indore Crime News: नाम बदलकर और सस्ता सामान देकर हिंदू युवतियों से करता था दोस्ती, बजरंग दल के हत्थे चढ़ा आरोपी

Gwalior Crime News: महिला से दुष्कर्म कर बेटी को भेजे अश्लील वीडियो-फोटो, आरोपी कर रहा ब्लैकमेल

Tags :

.