Gwalior Crime News: ग्वालियर में बदमाश बेखौफ! ढाबे पर बुलाया, पैसे मांगे नहीं दिए तो ट्रांसपोर्टर और उसके साले को मार दी गोली
Gwalior Firing News ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बदमाशों के हौसले इनदिनों बुलंद नजर आ रहे हैं। बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है। ग्वालियर में एक बार फिर से गोलियों की तड़तड़ाहट से लोग दहशत में हैं। अब बदमाशों ने एक ट्रांसपोर्टर और उसके साले को गोली मार दी है। दोनों को देर रात ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से एक को पेट में तो दूसरे को बांह में गोली लगी है। हमलावर बंदूक लेकर फरार हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मुरार थाना इलाके की घटना
घटना मुरार थाना इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा गांव के समीप बने हंसराज होटल पर घटित हुई। पुलिल से मिली जानकारी के अनुसार रतवाई गांव के रहने वाले ट्रांसपोर्टर रवींद्र राणा और गांव के ही रहने वाले अजीत राणा के बीच लेनदेन चलता है। देर रात अजीत ने रवींद्र को कॉल कर हंसराज ढाबा पर बुलाया और उससे पैसे मांगे। उसने जब पैसे न देने की बात कही तो रवींद्र आग बबूला हो गया और गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतर आया। इस बीच रवींद्र का साला अपने जीजा के बीच बचाव में आया तो अजीत ने रायफल मंगवाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी । इससे ढाबे पर भगदड़ मच गई। इस फायरिंग में एक गोली रवींद्र के पेट में तो दूसरी राहुल के हाथ में लगी।
गोलीबारी के बाद नेशनल हाईवे पर हड़कंप
वहीं, घटना के बाद नेशनल हाईवे पर हड़कंप और भगदड़ मच गई। हमलावर हथियार लहराते (Gwalior Crime News) हुए घटनास्थल से भाग निकले। इस बीच लोगों ने पुलिस और घायलों के परिजनों को सूचना दी। उन्होंने पहुंचकर घायलों को उठाया और फिर वहां से लाकर गंभीर हालत में देर रात एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गोलीबारी में घायल रविंद्र के साले ने बताया कि अजीत पहले इन लोगों से पैसे की डिमांड करते हुए फोन पर ही गाली गलौज कर रहा था। इसके बाद उसने बातचीत के बहाने ढाबे पर बुलाया और फिर विवाद करने लगा। देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इस बीच आरोपी ने राइफल से फायर करना शुरू कर दिए। जानकारी के अनुसार रवींद्र की कमर से पेट की तरफ पीछे से गोली लगी, जबकि रवींद्र के साले राहुल को हाथ में गोली लगी। एडिशनल एसपी कृष्ण लालचंदानी ने मामले की पुष्टि (Gwalior Firing News) करते हुए बताया कि लेनदेन के विवाद में दो लोगों को गोली मारी गई है। अभी दोनों का इलाज चल रहा है। एक आरोपी नामजद है बाकी अज्ञात हैं। आरोपी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस आगामी तफ्तीश में जुटी है।
ये भी पढ़ें: Sidhi Fraud Sub Inspector: फर्जी थानेदार बन सरकारी नौकरी दिलाने का दिया झांसा, ठगे 70 हजार रुपए
ये भी पढ़ें: Indore Crime Branch: 6 राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश, इंदौर क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा आरोपी, किए इतने बड़े कांड!