ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान, बोले- नकारात्मक प्रवृत्ति वाले राजनीतिक दल की होगी कांग्रेस जैसी स्थिति, ममता बनर्जी पर भी भड़के

Gwalior Jyotiraditya Scindia ग्वालियर: एक ओर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। वहीं, ग्वालियर अंचल के 2 दिवसीय प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योति सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में बहुत बड़ा ग्लोबल इन्वेस्टर्स...
ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान  बोले  नकारात्मक प्रवृत्ति वाले राजनीतिक दल की होगी कांग्रेस जैसी स्थिति  ममता बनर्जी पर भी भड़के

Gwalior Jyotiraditya Scindia ग्वालियर: एक ओर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। वहीं, ग्वालियर अंचल के 2 दिवसीय प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योति सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में बहुत बड़ा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Jyotiraditya Scindia on Global Investors Summit) स्वयं इसका उद्घाटन करने वाले हैं और एक नया सूर्योदय निवेश का प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में संपूर्ण मध्य प्रदेश होने जा रहा है। उन्होंने मध्य प्रदेश निरंतर विकास की प्रगति पर आगे बढ़ रहा है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

GIS को लेकर कांग्रेस पर केंद्रीय मंत्री का बड़ा हमला

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit, GIS) को लेकर लगातार कांग्रेस द्वारा की जा रही बयानबाजी पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपने खुद के गिरेबान में झांकना चाहिए। उन्होंने कहा कि, देश की समृद्धि, देश के विकास की राह में कितने रोड़े (Gwalior Jyotiraditya Scindia) अटकाए गए थे। आज ग्वालियर, रीवा, जबलपुर, खजुराहो का इन्वेस्टर्स मीट हो रहा है। भोपाल में अब ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने जा रही है। इसका स्वागत करने के बजाय ऐसी नकारात्मक प्रवृत्ति अगर कांग्रेस या किसी कोई भी राजनीतिक दल रखेगा तो उनकी स्थिति भी उसी (कांग्रेस) राजनीतिक दल की तरह रहेगी।

ममता बनर्जी और कांग्रेस पर बरसे ज्योतिरादित्य सिंधिया

महाकुंभ स्नान को लेकर ममता बनर्जी और कांग्रेस की बयानबाजी (Jyotiraditya Scindia Attack on Congress) पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "देश की संस्कृति और विचारधारा को इस तरीके से कलंकित करना मैं मानता हूं कि इससे बुरी बात नहीं हो सकती। 50 करोड़ से अधिक लोगों ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया है। गंगा जी हों, जमुना जी हो, सरस्वती जी हों तीनों का संगम है और वह भी 144 साल बाद यह विशेष मौका आया है। मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं, मैंने स्वयं संगम में जाकर स्नान किया है। उस वातावरण को इस तरीके से दूषित करना, जहां देशभर के नहीं बल्कि विश्व भर के लोग हमारे देश में आ रहे हैं और हम देशवासी ही ऐसे शब्दों का प्रयोग करें? मैं मानता हूं कि इसकी जितनी भी निंदा करें वह काम है।"

महाकुंभ में व्यवस्था बनाए रखना बड़ी बात

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, हमारे देश की बहुत पुरानी धार्मिक प्रवृत्ति रही है। उत्तर प्रदेश की सरकार ने जिस तरीके से महाकुंभ का आयोजन किया उसके लिए UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बधाई के पात्र हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है, "महाकुंभ में हर एक दिन 50 लाख लोग संगम में स्नान के लिए उपस्थित हो रहे हैं। ऐसे में वहां सुरक्षित वातावरण को भी बनाए रखना आसान नहीं है जिसे योगी जी की सरकार ने किया है। बाहर खड़े होकर टीका टिप्पणी करना (Jyotiraditya Scindia on Mamata Banerjee) वो भी जब आप स्वयं भी न गए हों। बहुत आसान है जरा स्वयं जाकर तो अनुभव करें। एहसास करो आप बंगाल में बैठकर, दूसरे राज्यों में बैठकर टीका टिप्पणी कर रहे हो। राजनीतिक रोटी सेक रहे हो। हमारे हिंदू धर्म, सनातन धर्म के ऊपर इससे बड़ी कोई निंदा नहीं हो सकती है।"

दिल्ली की नवनियुक्त सीएम पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान

वहीं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली की नवनियुक्त मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बधाई देते हुए कहा, "रेखा गुप्ता एक जनसेवक रही हैं और यही एक विशेषता है भारतीय जनता पार्टी की एक-एक व्यक्ति को मौका दिया जाता है। अपने समर्पण भाव के आधार पर सम्मान और मान दिया जाता है। इसलिए प्रधानमंत्री जी की जो सोच और विचारधारा है 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' जिसमें हर व्यक्ति और हर महिला को महिला सशक्तिकरण का जमाना है। यहां हर महिला को भी मौका दिया जाता है।"

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Global Investors Summit: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले PM नरेंद्र मोदी लेंगे सांसद-विधायकों का ओरल इंटरव्यू

ये भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी कैंपस में दिखेगा मिट्टी का घर, चूल्हे की रोटी और कुएं का पानी, 40 बीघा जमीन पर तैयार हो रहा गांव

Tags :

.