मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior Kidnapping Case: शिवाय को मुरैना में छोड़कर भागे किडनैपर, पुलिस ने बच्चे को माता-पिता को सौंपा

Gwalior Kidnapping Case: ग्वालियर से जिस 7 साल के बच्चे शिवाय गुप्ता को किडनेपर ने अपहरण किया था, उसका पता चल गया है। आरोपी बच्चे को मुरैना में छोड़कर भाग गए।
10:17 PM Feb 13, 2025 IST | Pushpendra

Gwalior Kidnapping Case: ग्वालियर। जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जिस 7 साल के बच्चे शिवाय गुप्ता को किडनेपर ने अपहरण किया था, उसका पता चल गया है। आरोपी बच्चे को मुरैना में छोड़कर भाग गए। जानकारी के मुताबिक, मजदूरों के पास बच्चे को छोड़कर भागे अपहरणकर्ता। परिवार ने बच्चे से वीडियो कॉल पर बात की। गांव वालों ने घर वालों से बच्चे की बात कराई। मौके पर SP बच्चे के घर पहुंचे और फिर उसे मां-बाप को सुपुर्द कर दिया।

मुरैना में छोड़कर भागे बदमाश

ग्वालियर से किडनैप किया गया 7 साल का शिवाय का पता चल गया है। आरोपियों ने उसे मुरैना में मजदूरों के पास छोड़ दिया और फरार हो गए। बता दें कि बच्चे के अपहरण का मामले ने काफी जोर पकड़ लिया था। ग्वालियर में परिजनों का हंगामा तो हो ही रहा था, (Gwalior Kidnapping Case) साथ ही पूरे प्रदेश में कई लोगों ने इस पर बयान भी दिए। हाल ही में पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी मामले को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए थे और आंदोलन की चेतावनी दी थी।

https://img.cdn.sortd.mobi/cms-mpfirst-in-prod-sortd/media4aab48c0-ea2a-11ef-8de6-934b3cc8a364.mp4

ईंट भट्टों पर मिला बच्चा

सूत्रों के मुताबिक, बच्चा ईंट के भट्टों के पास मिला। संभावना जताई जा रही है कि मामले को बढ़ता देख आरोपी घबरा गए होंगे और डरकर बच्चे को मजदूरों के पास छोड़कर भाग गए हो सकते हैं। फिलहाल, बच्चा स्वस्थ और सही सलामत परिवार वालों के पास पहुंच गया है। बाइक सवार बदमाश शिवाय को मुरैना के बंशीपुरा गांव में एक ईंट भट्टे के पास छोड़कर भाग गए थे। पुलिस ने बच्चे को अपनी निगरानी में लिया है। बच्चे के पिता राहुल गुप्ता ने पुलिस को तत्काल एक्शन पर धन्यवाद दिया और पुलिस की सराहना की है।

https://cms.mpfirst.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Video-2025-02-13-at-10.47.07-PM.mp4

रो रहा था शिवाय

एक ई-रिक्शा वाला जब घटनास्थल के पास से निकला तो शिवाय एक जगह पर खड़ा था और वह रो रहा था। तभी वहां से एक टमटम (ई-रिक्शा) वाला निकला। उसने बच्चे को रोते हुए देखा। जब उसने बच्चे को गौर से देखा तो पहचान लिया कि यह तो ग्वालियर से किडनैप किया हुआ बच्चा ही है। उसने बच्चे को काजीबसई गांव के सरपंच को सौंप दिया। सरपंच ने बच्चे के माता-पिता से संपर्क किया। फिलहाल, बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित है।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Agar Malwa Crime News: सरकारी स्कूल के शिक्षक ने नाबालिग छात्रा से की छेड़छाड़, पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज

Gwalior Crime News: वेलेंटाइन वीक पर प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक पर टूट पड़े युवती के परिजन, हुई मौत

Tags :
big breakingBreaking Newschild handed over to familyChild KidnappedChild Kidnapping TodayChild Kidnapping Videochild Shivaay rescued from MorenaChili PowderGwalior Breaking NewsGwalior CrimeGwalior KidnappingGwalior Kidnapping Casegwalior kidnapping cctvGwalior Kidnapping Newsgwalior kidnapping videoGwalior newskidnapped child found from Gwaliorkidnappers left the childLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMother Attackedmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP News in Hindinews todayShivaayTop NewstopnewsTrending NewsViral NewsViral Postएमपी न्यूज़एमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़एमपी समाचारएमपी समाचार हिंदीग्वालियर अपहरणमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article