Gwalior Mela 2024: प्रबंधन की लापरवाही के चलते ऐतिहासिक ग्वालियर मेला हुआ फीका
Gwalior Mela 2024: ग्वालियर। पूरे देश भर में चर्चित रहने वाला ग्वालियर के ऐतिहासिक मेले की शुरुआत अगले महीने से होने वाली है, लेकिन मेला प्रबंधन की लापरवाही और उदासीनता के चलते यह ऐतिहासिक मेला धीरे-धीरे अपना अस्तित्व होता जा रहा है। हालात यह है कि 2000 करोड़ का कारोबार करने वाले मेले के आयोजन स्थल पर कचरे के ढेर लगे हुए हैं और सड़कें पूरी तरह से उखड़ चुकी हैं। यहां दुकानों की हालत भी पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं।
मेला स्थल पर भरा है सीवर का पानी, दुकानें हैं टूटी-फूटी
ग्वालियर का ऐतिहासिक व्यापार मेला (Gwalior Mela 2024) अगले महीने यानी दिसंबर से शुरू होने वाला है। हर साल लगने वाले इस मेले को लेकर व्यापारी और प्रदेश भर के सैलानियों को इंतजार होता है क्योंकि यहां पर ऑटोमोबाइल सेक्टर, फूड सेक्टर और झूला सेक्टर से जुड़े लोग एकत्रित होते हैं। पिछले कई सालों से मेला प्रबंधन की उदासीनता और भ्रष्टाचार के चलते अधूरी तैयारियों के साथ मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेला प्रबंधन की लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अगले महीने में इस मेले की शुरुआत होनी है लेकिन मैदान में सीवर का पानी भरा हुआ है, गंदगी के ढेर लगे हैं और दुकानें पूरी तरह तहस-नहस की स्थिति में पड़ी हैं।
सैलानियों के बने टॉयलेट भी हैं खराब
दुकानदार बताते हैं कि दुकानों का प्लास्टर झड़ रहा है, कई सालों से पुताई भी नहीं हुई है। मेला स्थल (Gwalior Mela 2024) पर रोज सफाई नहीं होने के कारण यहां हर जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं। आसपास की छतरियों में भी सीवर का पानी भरा हुआ है। मेला स्थल पर आने वाले सैलानियों के लिए कुल 140 टॉयलेट बनाए गए थे जो पूरी तरह से खराब पड़े हुए हैं।
दुकानदार है नाराज, मेला प्राधिकरण सचिव ने दिया स्पष्टीकरण
ग्वालियर मेला (Gwalior Trade Mela 2024) स्थल के जर्जर हालातों को लेकर मेला दुकानदार संगठन के अध्यक्ष महेश मुदगल का कहना है कि ऐसा लगता है कि अब इस ऐतिहासिक मेले का कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं है, यह अब अनाथ मेला है। सुविधाओं के नाम पर अब यह सुन्न हो चुका है। वही मेला प्राधिकरण के सचिव का कहना है कि अगले महीने मेले की शुरुआत होने वाली है, इससे पहले मेंटेनेंस का प्रस्ताव भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:
मध्य प्रदेश बनेगा आईटी और साइंस का नया हब, देश की टेक्नोलॉजी में MP दे रहा महत्वपूर्ण योगदान- CM