Gwalior Rape Case: ग्वालियर में बंधक बनाकर किशोरी से दरिंदगी, आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी
Gwalior Rape Case ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बार फिर से दरिंदगी का गंभीर मामला सामने आया है। जिले की एक गांव में किशोरी के साथ पड़ोसी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी किशोरी को पहले बहला फुसलाकर अपने साथ सुनसान घर में ले गया, जहां उसे बंधक बना दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ग्वालियर में किशोरी के साथ दरिंदगी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला ग्वालियर के भितरवार अनुभाग के करहिया थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार करहिया थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी को उसके पड़ोसी ने आवाज देकर घर के बाहर बुलाया और उसे सुनसान गली में ले गया। पुलिस के अनुसार दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे, इसलिए किशोरी उसके बुलाने पर चली गई। पीड़िता के पड़ोस में ही रहने वाले आरोपी ने किशोरी को बंधक बनाकर इस घिनौनी वरदात को अंजाम दिया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की गिरफ्त में दुष्कर्म का आरोप
आरोपी ने गली में बने एक पुराने सुनसान घर में ले जाकर बंधक बनाया और उसके साथ दुष्कर्म (Gwalior Rape Case) की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी ने किशोरी को डरा धमकाकर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। आरोपी ने किशोरी से घटना के बारे में किसी को न बताने की बात कही। वारदात के बाद पीड़िता रोती हुई घर पहुंची और अपने साथ हुई सारी घटना को अपने परिजनों को बताया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता ने परिजनों के साथ जाकर थाने में आरोपी (आकाश सेन) के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आगामी तफ्तीश जारी है।
दिव्यांग महिला से जबरदस्ती करने की कोशिश
दतिया जिले के थरेट थाना क्षेत्र में दिव्यांग महिला को अकेला पाकर एक आरोपी ने जबरदस्ती करने की कोशिश की। विरोध आरोपी ने उसके साथ लाठियों से मारपीट की।पीड़ित महिला ने इस घटना की जानकारी अपने पति को दी और फिर पति के साथ थरेट थाना पहुंची। पीड़ित महिला का आरोप है कि पुलिस ने उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसे थाने से चलता कर दिया। साथ ही रिपोर्ट लिखवाने के लिए पैसों की मांग की। इससे व्यथित होकर महिला अपने पति के साथ जिला मुख्यालय पहुंची और पुलिस अधीक्षक को शिकायती आवेदन देकर आरोपी एवं थरेट पुलिस पर कार्रवाई करने की मांग की है।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Gwalior Court News: संतान नहीं हुई तो पति ने पत्नी का गला दबाया, मिली दस साल की कैद
ये भी पढ़ें: Indore Income Tax Raid: इंदौर में इनकम टैक्स की छापेमार कार्रवाई, भारी मात्रा में कैश और अहम दस्तावेज बरामद