मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior Student Suicide: स्कूल शिक्षकों ने किया प्रताड़ित तो नवीं कक्षा के छात्र ने फिनाइल पी लिया

ग्वालियर में केंद्रीय विद्यालय के नौवीं के छात्र द्वारा फिनायल पीकर आत्महत्या करने के प्रयास का दुखद मामला सामने आया है।
02:50 PM Dec 18, 2024 IST | Suyash Sharma
ग्वालियर में केंद्रीय विद्यालय के नौवीं के छात्र द्वारा फिनायल पीकर आत्महत्या करने के प्रयास का दुखद मामला सामने आया है।

Gwalior Student Suicide Case: ग्वालियर। ग्वालियर में केंद्रीय विद्यालय के नौवीं के छात्र द्वारा फिनायल पीकर आत्महत्या करने के प्रयास का दुखद मामला सामने आया है। फिनायल पीने के बाद जब छात्र की हालत बिगड़ी तब परिजनों के द्वारा उसे ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अथक प्रयासों से छात्र की जान बच गई। पुलिस के संज्ञान में जब यह मामला आया तब पुलिस ने जांच कर स्कूल अध्यापकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बेटे को उल्टी करते देख पिता ने अस्पताल में कराया भर्ती

यह पूरी घटना 8 नवंबर 2024 की है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में पढ़ने वाले नवीं कक्षा में पढ़ने वाला 14-वर्षीय छात्र ग्वालियर के डीडी नगर का रहने वाला है। वह 8 नवंबर को सुबह स्कूल गया था वहां से जब घर लौटा तो टॉयलेट में रखी फिनायल पी ली। इसके बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। दोपहर को पिता जब काम से घर लौटे तो अपने बेटे को उल्टियां करते हुए देखा और अचानक से बेटे की हालत बिगड़ने लगी।

बेटे की कॉपी में मिला था सुसाइड नोट

बेटे की हालत बिगड़ती देख पिता ने उसे तुरंत ग्वालियर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर छात्र द्वारा फिनाइल पीने का पता लगा। पिता ने समय पर बेटे को अस्पताल में भर्ती करा दिया था इसलिए उसकी जान बच गई। जब घर जाकर परिजनों द्वारा छात्र के बैग की तलाशी ली गई तब उसकी कॉपी में रखा एक सुसाइड नोट (Gwalior Student Suicide Case) भी मिला था जिसे देख घर के सभी लोग चौंक गए।

फिनाइल पीने से पहले छात्र ने क्या लिखा सुसाइड नोट में

छात्र की कॉपी में रखे सुसाइड नोट को जब पढ़ा गया तो उसमें लिखा था कि मैं नवीं कक्षा का छात्र हूं। मुझे मेरी मैडम रश्मि गुप्ता और दिवाकर सर परेशान और टॉर्चर करते हैं। रश्मि मैम मुझे परीक्षा में फेल करने की धमकी देती है। मैं इनसे परेशान होकर यह दम उठा रहा हूं। मेरे इस कदम के जिम्मेदार रश्मि मैम और दिवाकर सर हैं। छात्र की मां द्वारा यह भी बताया गया कि बेटे की क्लास टीचर रश्मि गुप्ता और दिवाकर शर्मा उसे दिमागी रूप से टॉर्चर कर रहे थे। उसे लगातार परेशान कर रहे थे। मेरे बेटे ने इन टीचरों की प्रताड़ना के कारण फिनायल पीकर आत्महत्या (Gwalior Student Suicide Case) करने की कोशिश की। दोनों शिक्षक उसे बार-बार टॉर्चर कर रहे थे कि वह उसे नवीं कक्षा से दसवीं क्लास में नहीं जाने देंगे।

पुलिस जांच में हुआ छात्र को प्रताड़ित किए जाने का खुलासा

जब यह पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में आया तब पुलिस द्वारा गहनता से इसकी जांच की गई। पुलिस ने यह भी कारण जानने का प्रयास किया कि आखिरकार छात्र द्वारा ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया गया। अब इस मामले में पुलिस ने केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 की टीचर रश्मि गुप्ता और दिवाकर शर्मा के खिलाफ जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच में यह भी पता लगाया कि दोनों शिक्षक छात्र को आए दिन प्रताड़ित करते थे। उसे परीक्षा में फेल करने की धमकी देते थे जिससे आहत होकर छात्र के द्वारा आत्मघाती (Gwalior Student Suicide Case) कदम उठाया गया। अब पुलिस दोनों शिक्षकों को इस मामले में गिरफ्तार करने की तैयारी में है।

पूरे मामले पर पुलिस ने कही यह बात

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी महाराजपुर का कहना है कि छात्र को प्रताड़ित करने वाले दोनों टीचरों पर धारा 75 जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अब आगे की कार्रवाई पूरी की जा रही है। आपको बता दें कि जेजे ( जुवेनाइस जस्टिस ) यह एक्ट 18 वर्ष से कम उम्र की बच्चों के साथ होने वाले आपराध से संबंधित है। इसमें बच्चों से मारपीट करना, प्रताड़ित करना या किसी भी तरह का दुष्कर्म करना अपराध की श्रेणी में आता है। अतः इसी वजह से इन दोनों टीचर्स पर जेजे एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया जाता है।

यह भी पढ़ें:

MP Govt School News: स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के बीच टेबल पर सो रही थी शिक्षिका, वीडियो हुआ वायरल

Guna Govt Schools: कही 11 बजे तक स्कूल का दरवाजा नहीं खुला तो कही टीचर लापता, ऐसे हैं स्कूलों के हालात

Gwalior Scindia School: स्कूल स्टूडेंट ने बनाया ऐसा ड्रोन, 80 किलो के व्यक्ति को लेकर हवा में उड़ सकता है

Tags :
gwalior kv schoolGwalior newsGwalior Student SuicideGwalior Student Suicide Casegwalior student suicide newskv school gwaliorKV School newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article