Gwalior Suicide Case: कांग्रेस नेता के रिश्तेदार ने खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट लिख बताई वजह
Gwalior Suicide Case: ग्वालियर। ग्वालियर में कांग्रेस पार्षद के चाचा और बिल्डर रहे हरि सिंह यादव ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उन्होंने देसी कट्टे से खुद को गोली मारी। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उन्होंने प्रॉपर्टी व्यवसाय में घाटा होने का जिक्र किया है। साथ ही सुसाइड नोट में उन्होंने यह भी लिखा कि उन्हें किसी भी प्रकार का कोई कर्ज नहीं चुकाना है बल्कि उनको कई लोगों से अपना पैसा वापिस लेना है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपनी निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
अचानक घर में से गोली चलने की आई आवाज
यह पूरी घटना माधवगंज थाना क्षेत्र के हेम सिंह की परेड की है। यहां पर वार्ड 53 के पार्षद मंगल सिंह यादव का निवास है जो कि वर्तमान में कांग्रेस के पार्षद है और सत्ता पक्ष मे उपनेता है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार ज़ब परिवार के सभी सदस्य कमरे में बैठे थे तभी अचानक से कमरे में से गोली चलने की आवाज आई। आवाज सुनते ही हरि सिंह यादव की पत्नी कमरे में दौड़ कर गई तो वहां पर हरि सिंह यादव का शव (Gwalior Suicide Case) खून से सना पड़ा हुआ था। शव के पास में ही एक देसी कट्टा पड़ा हुआ था।
प्रॉपर्टी व्यवसाय में घाटे के चलते किया सुसाइड
परिजनों ने तुरंत ही घटना की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना वाली जगह को सील कर जांच शुरू कर दी। फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाकर देखरेख में पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया। पुलिस द्वारा जब घटनास्थल की छानबीन की गई तो वहां पर एक सुसाइड नोट मिला जिसमें प्रॉपर्टी व्यवसाय में बड़े घाटे से परेशान होने के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया लिखा मिला। सुसाइड नोट पर लिखा है कि उनको अब किसी का पैसा नहीं देना है बल्कि लेना ही है।
सुसाइड नोट में परिजनों से मांगी माफी
सुसाइड नोट में यह भी लिखा गया कि मेरे मरने के बाद अच्छे से ख्याल रखना। यह बात मृतक ने अपने बेटों के लिए लिखी थी। साथ ही सुसाइड नोट (Gwalior Suicide Case) में अपने इस कदम के लिए परिवार के सभी सदस्यों से माफी भी मांगी है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है। सुसाइड नोट में मृतक ने कहीं पर भी इस बात का उल्लेख नहीं किया है कि उसे कितने का घाटा हुआ है। पुलिस के द्वारा अब रिश्तेदारों, पड़ोसियों और उसके साझेदारों से पूछताछ की जाएगी कि मृतक के द्वारा कहां और कितना पैसा लगाया गया था।
यह भी पढ़ें:
Jabalpur Crime News: 12 साल से थी जिससे मोहब्बत, उसी ने दिया धोखा, प्रेमिका ने की खुदकुशी
Indore Crime News: दो फरार आरोपियों पर इंदौर पुलिस ने रखा 1 रुपए का इनाम, यह है वजह
MP News: उज्जैन में 13 लाख की सड़क निर्माण को मंजूरी, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास लगी आग