मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

इस मां के हौसले को सलाम! जंगली जानवर के जबड़े से कलेजे के टुकड़े को खींच लाई मां, 7 मिनट का संघर्ष, 14 घाव और 120 टांके

चंबल अंचल के श्योपुर विजयपुर में जंगली जानवर ने 9 साल के बच्चे पर अचानक हमला कर दिया। मासूम का चेहरा और गर्दन अपने जबड़े में दबा लिया। बच्चे को बचाने के लिए जानवर से भिड़ गई मां।
12:26 PM Mar 20, 2025 IST | Amit Jha
चंबल अंचल के श्योपुर विजयपुर में जंगली जानवर ने 9 साल के बच्चे पर अचानक हमला कर दिया। मासूम का चेहरा और गर्दन अपने जबड़े में दबा लिया। बच्चे को बचाने के लिए जानवर से भिड़ गई मां।

Gwalior Wild Animal Attacks Child ग्वालियरचंबल अंचल के श्योपुर विजयपुर के पास उमरी कला गांव में घर के आंगन में खेल रहे 9 साल के मासूम पर अचानक जंगली जानवर (मां के मुताबिक चीता) ने हमला कर दिया। जानवर ने मासूम का चेहरा और गर्दन अपने जबड़े में जकड़ लिया। मासूम की चीख सुन पास ही जानवरों को चारा डाल रही, उसकी मां सुरक्षा धाकड़ दौड़कर अपने मासूम के पास पहुंची और चीता के चंगुल में फंसे अपने मासूम को खींचने लगी। एक ओर मां बच्चे को अपनी ओर खींच रही थी, वहीं दूसरी तरफ चीता जोर लगा रहा था। करीब 7 मिनट तक चीता और मासूम की मां के बीच संघर्ष चलता रहा। जद्दोजहद के बाद मां अपने बेटे को चीते के मुंह से खींच लाई, लेकिन इस दौरान जानवर के दांत, नाखून और पंजे से मासूम के चेहरे और सिर पर आधा दर्जन से ज्यादा घाव हो गए।

बच्चे के चेहरे और गर्दन पर 14 घाव और 120 टांके

घटना के बाद फौरन उस मासूम को ग्वालियर रेफर किया गया। इसके बाद डॉक्टरों ने बच्चे की जिंदगी बचाने की जंग (Gwalior Wild Animal Attacks Child) शुरू की। ग्वालियर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में ढाई घंटे चले ऑपरेशन के बाद मासूम को 120 टांके लगाए गए हैं, तब जाकर मासूम बच्चे की जान बची। वन विभाग का कहना है बच्चे पर तेंदुए ने हमला किया था। जबकि, मासूम की मां का कहना है कि जब बेटे की चीख उन्हें सुनाई दी तब वह जानवरों को चारा डाल रही थी। बेटे की चीख पुकार सुनकर मां दौड़कर वहां पहुंची और चीते के पंजे में उसे दबा देख उसके जबड़े से उसे खींच लाई। 

Tags :
Chambal Zone Sheopur VijaypurGwalior Forest DepartmentGwalior Wild AnimalGwalior Wild Animal Attacks ChildGwalior Wild animals NewsMother Fought With AnimalMother Fought With Wild AnimalWild Animal Attacks ChildWild animals AttackWild animals in GwaliorWild animals in Sheopur Vijaypurग्वालियर में जंगली जानवरजंगली जानवरविजयपुर में जंगली जानवरविजयपुर में जानवर से भिड़ी मांश्योपुर विजयपुर में जंगली जानवर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article